

मल्टी मीडिया डेस्क। मणिपुर मामले में जहां दो आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के मामले में आज 5वी गिरफ्तारी की गई है। जानकारी के अनुसार मणिपुर के कांगपोकपी जिले में हुई 4 मई की घटना में शामिल पांचवे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है घटना का आरोपी 19 साल का है मणिपुर की मौजूदा स्थिति को देखते हुए कुकी व मैंतई इलाके की सुरक्षा बढ़ाई गई है जिसमें सेना के जवान असम राइफल के साथ तैनात है। जगह जगह पर सेना ने बंकर बनाने शुरू कर दिए हैं भारतीय सेना के साथ असम राइफल्स CRPF और BSF की तैनाती बढ़ाई भी गई है।
गौरतलब है कि मणिपुर पिछले 2 महीने के अधिक समय से जातीय हिंसा से सुलग रहा है। कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर हर जगह मणिपुर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें महिलाओं के प्राइवेट पार्ट के साथ छेड़छाड़ किया जा रहा है और उन्हें निर्वस्त्र करके घुमाया जा रहा है जिससे पूरे देश में सनसनी मच गई। इस घटना के बाद संसद में भी बवाल हुआ इस वायरल वीडियो में भीड़ में महिलाओं को निर्वस्त्र परेड कराया और आरोप तो यह भी लग रहे हैं महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाने से पहले उनके साथ दुष्कर्म के भी आरोप सामने आ रहे हैं। इस वायरल वीडियो में भीड़ द्वारा महिला को घसीटते भी देखा गया।
इस घटना को लेकर कांगपोकपी जिले के सैकुल पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था यह घटना 4 मई की थी बताया जा रहा है कि ये शर्मनाक घटना जिन महिलाओं के साथ हुई उनमें से एक महिला सेना के पूर्व जवान की बीवी है बचाव में आए 2 लोगों की हत्या भी कर दी गई। अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मैतई समुदाय की मांग के विरोध में 3 मई को आदिवासी एकजुटता मार्च के बाद राज्य में हिंसा भड़क उठी थी. जिसमें अब तक 160 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और हजारों लोग बेघर हो गए हैं।
(इनपुट एबीपी न्यूज)
