
भिलाई खुर्सीपार में कल, 27 जुलाई 2025 को एक विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह यात्रा खुर्सीपार शिवालय प्रांगण से सुबह 7 बजे शुरू होगी और देवबलोदा स्थित शिव मंदिर पर समाप्त होगी।

आयोजकों ने बताया कि यह कावड़ यात्रा खुर्सीपार शिवालय प्रांगण से प्रारंभ होकर गुरुद्वारा (जोन 2), श्रीराम चौक, सुभाष मार्केट (जोन 3) से जी.ई. रोड NH 53 (सर्विस रोड) होते हुए, डबरा पारा भिलाई 3, सिरसा गेट के आगे और जी केबिन से होते हुए देवबलोदा स्थित शिव मंदिर तक जाएगी।
वार्ड पार्षद और भाजपा जिला कोषाध्यक्ष विनोद सिंह ने जानकारी दी कि पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी यह यात्रा बड़े ही धूमधाम से निकाली जा रही है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष की यात्रा में सभी वर्गों के लोग, जिसमें माताएं और बहनें भी शामिल होंगी, उत्साहपूर्वक भाग लेंगे। यह एक अद्भुत समागम होने जा रहा है, जहाँ 1500 से अधिक भक्त एक साथ कावड़ लेकर देवबलोदा तक की यात्रा करेंगे।
सावन के महीने में भगवान शिव को जल अर्पित करने का विशेष महत्व होता है, और इसी भावना के साथ यह यात्रा आयोजित की जा रही है। यात्रा के समापन पर देवबलोदा में एक भव्य भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। सभी भक्तों से इस धार्मिक यात्रा में शामिल होने का आह्वान किया गया है।
