
भिलाई: प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में शुक्रवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 3 और NSUI के कार्यकर्ताओं ने भिलाई में जोरदार प्रदर्शन किया। सेक्टर 2 स्थित बीएसएनएल चौक पर ED का पुतला दहन कर कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और ED की कार्रवाई की कड़ी निंदा की।

कांग्रेस नेताओं ने इस कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध और केंद्र सरकार के इशारे पर विपक्ष की आवाज दबाने का प्रयास बताया। उन्होंने इसे पूरी तरह से पक्षपातपूर्ण, राजनीति से प्रेरित और असंवैधानिक करार दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यह न केवल पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस पार्टी की छवि खराब करने की कोशिश है, बल्कि लोकतांत्रिक अधिकारों और संस्थानों की स्वतंत्रता पर भी गंभीर हमला है।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे कानून का सम्मान करते हैं, लेकिन जिस तरह से मीडिया ट्रायल के माध्यम से पार्टी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया जा रहा है, वह निंदनीय है। उन्होंने मांग की कि जांच एजेंसियां निष्पक्ष होकर काम करें, न कि सत्ता के इशारे पर।
कांग्रेस नेताओं ने न्यायपालिका और देश के संविधान में अपने अटूट विश्वास को दोहराते हुए कहा कि वे इस “डबल इंजन सरकार” की नाकामियों को उजागर करने और सच्चाई को सामने लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
इस विरोध प्रदर्शन में विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र परगनिया, पार्षद एवं जोन अध्यक्ष राजेश चौधरी, वार्ड पार्षद सुरेश वर्मा, सौरभ मिश्रा, हरीश सिंह, रोशन रिजवी, ख्वाजा अहमद, फिरोज खान, वार्ड पार्षद सेवन ठाकुर, आशीष शुक्ला, डी दूर बाबू, जी रवि कुमार, निखिल सिंह, आयुष शुक्ला, यूथ कांग्रेस महासचिव आकाश कनौजिया, निक्कू चौबे, केतन तिवारी, आकाश यादव, राहुल मिश्रा और अभिषेक अवस्थी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे।
