
भिलाई। भिलाई में ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन यूथ सिख सेवा समिति भिलाई तथा न्यू गतका स्पोर्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के डायरेक्टर एवं युवा समाजसेवी इंद्रजीत सिंह ने अपने जन्मदिन को पिता बीरा सिंह जी के आदर्शों पर चलते हुए सेवा दिवस के रूप में मनाया।

उनके जन्म दिवस का यह आयोजन सभी मित्रों परिजनों एवं शुभचिंतकों की उपस्थिति में बड़े ही हरसोलश के साथ मनाया गया,,,, उन्होंने मृतक ट्रक चालक भूपेश साहू की पत्नी को सर्व समाज के समक्ष ₹5 लाख की जीवन बीमा सहायता राशि का चेक प्रदान किया, साथ ही भविष्य में हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया,,, जरूरतमंद एवं मेधावी छात्र छात्राओं की पढ़ाई के लिए चार लाख से अधिक की आर्थिक सहायता प्रदान की गई,,, इसके साथ ही गतका खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल लाने पर 3 लाख से अधिक की प्रोत्साहन राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया,,, इंद्रजीत सिंह उर्फ छोटू के जन्म दिवस पर विभिन्न समाजों के प्रमुख, राजनेता, समाजसेवियो, ट्रांसपोर्टर खिलाड़ियों एवं अन्य गणमान्य नागरिकों के दिन भर आवाजाही लगी रही,,, सभी ने उन्हें शुभकामनाएं दी और उनके द्वारा किए जा रहे सामाजिक के कार्यों की सराहना भी की।।।
