
भिलाई। छत्तीसगढ़ के जामुल नगर में 28 दिसंबर 2025 से 6 जनवरी 2026 तक होने वाले बहुप्रतीक्षित श्रीराम कथा महोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। शुक्रवार, 25 जुलाई को वार्ड क्रमांक 01 मंगल भवन जामुल में श्री राम कथा महोत्सव की केंद्रीय समिति (कोर कमेटी) की पहली महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई, जिसमें आयोजन को भव्य और ऐतिहासिक बनाने की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई।

आयोजन की विस्तृत रूपरेखा और महत्वपूर्ण निर्णय
श्रीधाममठाधीश्वर जगतगुरु रामानुजाचार्य डॉ. स्वामी श्री राघवाचार्य जी महाराज (श्री रामलला जन्म भूमि, अयोध्या धाम) के श्रीमुख से शिवपुरी जामुल में होने वाली इस कथा को लेकर पूरे नगर में उत्साह का माहौल है। कोर कमेटी की बैठक में सर्वप्रथम सदस्यों का तिलक और गमछा पहनाकर स्वागत किया गया, जिसके बाद भगवान गणेश जी और श्रीराम जी की आरती तथा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।
बैठक में श्रीराम कथा आयोजन की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की गई, जिसमें कई महत्वपूर्ण घोषणाएं शामिल हैं:
भव्य कलश यात्रा: 28 दिसंबर को 11,111 माताओं द्वारा देश और प्रदेश के 101 प्रकार के वाद्य यंत्रों के साथ विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा से पूर्व जामुल के आस-पास के 21 गांवों के मंदिरों से सभी 21 ध्वजाएं जामुल पहुंचेंगी।
श्रोता और भोजन व्यवस्था: 29 दिसंबर से 6 जनवरी तक प्रतिदिन 25,000 श्रोताओं के बैठने की व्यवस्था की जाएगी और इतने ही श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क भोजन की व्यवस्था भी होगी।
विविध आयोजन: कथा के दौरान वृक्षारोपण-पौधा वितरण, निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, देशभर से पूज्य संतों, महंतों और कथा वाचकों का श्रीराम कथा पंडाल में मंगलमय पदार्पण, रामायण उत्सव मेले का आयोजन और झूले आदि की व्यवस्था भी की जाएगी।
संगठनात्मक नियुक्तियां और जनसंपर्क अभियान
बैठक में सर्वसम्मति से विभिन्न वार्ड प्रभारियों की नियुक्ति की गई। वार्ड बैठकों की शुरुआत के लिए तिथि और स्थान भी चिन्हित किए गए हैं। 11 अगस्त से 20 अगस्त तक जामुल के सभी वार्डों में वार्ड बैठकें आयोजित होंगी। इसके अतिरिक्त, 21 समीपस्थ गांवों को चिन्हित कर उनके मंदिरों में भव्य ध्वज स्थापना की तैयारी भी शुरू कर दी गई है।
आयोजकों ने सभी समाज प्रमुखों, राजनीतिक दलों और अन्य विभिन्न संगठनों के प्रमुखों से अपने-अपने संगठन में श्री राम कथा बैठकें आयोजित करने का आग्रह किया है। साथ ही, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने की रणनीति भी तैयार की गई है। माताओं का कलश यात्रा के लिए पंजीकरण 1 सितंबर से शुरू होगा।
उपस्थित प्रमुख सदस्य
कोर कमेटी की इस पहली बैठक में दिलेश्वर उमरे, जोगेश्वर मल सोनी, सरस्वती बंजारे (जिला पंचायत अध्यक्ष), सुनीता चन्नेवार (उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद जामुल), सत्य प्रकाश बंजारे, अनिल बंजारे (सरपंच ग्राम खेदामारा), सुरेश मानिकपुरी, केदार राम साहू, लक्ष्मण यादव, जितेंद्र कुमार साहू, नेतराम साहू, डी.के. उमरे, कुलेश्वर वर्मा, विकास यादव, राजेश कुमार, विष्णु प्रसाद सिन्हा, परदेसी राम साहू, जनक राम साहू, मन्नू निषाद, अमन शर्मा, रमेश कुमार साहू, धनंजय मिश्रा, मनहरण सिन्हा, ज्ञान सिंह साहू, विनय साहू, राकेश निर्मलकर, सुभाष पांचाल, मीनू ताम्रकार, तुम सिंह, लक्ष्मी नारायण क्षत्रिय, बी.आर. रामटेक सहित अन्य केंद्रीय सदस्य शामिल रहे। सभी सदस्यों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए और आयोजन को सफल बनाने का संकल्प लिया।
जामुल में होने वाला यह श्रीराम कथा महोत्सव निश्चित रूप से एक ऐतिहासिक आयोजन होगा, जिसमें धर्म, संस्कृति और सामाजिक सौहार्द का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा।
