छत्तीसगढ़
Trending

दुर्ग का पिकनिक स्पॉट आम पब्लिक के लिए खुला, विधायक वोरा ने किया शुभारंभ, कितना होगा प्रवेश शुल्क

Thagda bandh dam durg

दुर्ग। दुर्ग शहर वासियों को शहर के बीचो-बीच एक बड़े टूरिस्ट प्लेस की सौगात मिली है दुर्ग के ठगड़ा बांध डैम आज से पब्लिक के लिए खोल दिया गया है लगभग 16 करोड़ की लागत से निर्मित ये डेम को टूरिस्ट प्लेस के रूप में तैयार किया गया हैं  यहां तक पहुंचने के लिए लोगो को 8 फीट चौड़े ब्रिज से होकर गुजरना होगा। ठगड़ा बांध में सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र आइलैंड है जो पानी के बीचों बीच बना हुआ है लोग पिकनिक स्पॉट का भी अब आनंद अब उठा पाएंगे।

 

दुर्ग विधायक अरुण वोरा ने 4 अक्टूबर को दुर्ग के इस पिकनिक स्पॉट का शुभारंभ किया और आम पब्लिक के साथ यहां का आनंद उठाया इसे दुर्ग का ड्रीम प्रोजेक्ट बताया। विधायक बोरा ने बताया कि ठगड़ा बांध डैम में प्रवेश शुल्क मात्र ₹10 रखा गया है वह भी यहां के साफ सफाई को मेंटेन रखने के लिए रखा गया है।

ठगड़ा बांध डैम का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर तेजी से किया गया। ठगड़ा बांध का लोकेशन बहुत शानदार है इसके बगल में जैव विविधता पार्क भी है सुबह-शाम लोगों को समय गुजारने के लिए बेहद खूबसूरत स्थान मिल गया है  लोग परिवार के साथ खुशनुमा माहौल का आनंद उठा रहे है।

कलेक्टर मीणा के निर्देश अनुसार सरोवर का सबसे खास हिस्सा आइलैंड को बनाया गया है लैंडस्कैपिंग पर विशेष रूप से ध्यान दिया गया है निर्माण में अन्य उद्यानों की तरह खूबसूरत प्रयोग किया गया है लाइटिंग की व्यवस्था बहुत शानदार की गई हैं ताकि शाम के समय शानदार लैंडस्कैपिंग से पूरा दृश्य निखर उठे।

शाम में समय गुजारने के लिए चौपाटी की व्यवस्था भी कलेक्टर के निर्देश अनुसार की जा रही है जो जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। लोगों को खाने के लिए अलग अलग वेरायटी का फूड जोन बनाए जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button