
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के जामुल नगर में 28 दिसंबर, 2025 से 6 जनवरी, 2026 तक भव्य श्रीराम कथा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस सनातन उत्सव में अयोध्या धाम के श्री रामलला जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र से पधारे जगतगुरु रामानुजाचार्य डॉ. स्वामी श्री राघवाचार्य जी महाराज अपनी अमृतमयी वाणी से कथा का रसपान कराएंगे। इसी कड़ी में, आयोजन समिति के विशेष आमंत्रण पर परमपूज्य आचार्य श्रीयुत पं. युवराज पाण्डेय महाराज भी इस महोत्सव में शामिल होंगे। वे 1 जनवरी, 2026 को दोपहर 2 बजे अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान करेंगे। यह महोत्सव शिवपुरी-स्टेडियम, जामुल, जिला-दुर्ग में आयोजित हो रहा है।

महोत्सव का विवरण: कलश यात्रा: 28 दिसंबर, 2025 कथा दिनांक: 29 दिसंबर, 2025 से 6 जनवरी, 2026 समय: दोपहर 1:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक
स्थान: शिवपुरी स्टेडियम, जामुल, जिला-दुर्ग, छत्तीसगढ़
यह आयोजन प्यारे श्री राधाकृष्ण संस्कार मंच एवं समस्त नगरवासी जामुल द्वारा किया जा रहा है।
