

DURG: केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा राजनैतिक विद्वेषवश सत्ता के ताकत का दुरूपयोग करते हुए एजेंसी-प्रवर्तन निदेशालय जैसी संवैधानिक संस्थाओं का गलत इस्तेमाल कर देश के प्रमुख विपक्षी राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीया श्रीमती सोनिया गांधी एवं लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी जी सहित कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं का नाम प्रर्वतन निर्देशालय द्वारा आरोप पत्र दाखिल किया गया । इसके विरोध में प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार दुर्ग में भी जिला कांग्रेस दुर्ग ग्रामीण, व जिला कांग्रेस दुर्ग शहर के संयुक्त तत्वाधान में पूर्व विधायक अरुण वोरा , जिला कांग्रेस दुर्ग ग्रामीण अध्यक्ष राकेश ठाकुर और जिला कांग्रेस दुर्ग शहर अध्यक्ष गया पटेल के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कर नारे बाजी कर केंद्र सरकार और ED की कार्यवाही का विरोध जताया गया ।
जिला ग्रामीण अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि यह कार्यवाही लोकतांत्रिक विपक्ष के विचार पर सीधा हमला है. यह बदले की राजनीति के अलावा कुछ नहीं है। देश की संवैधानिक संस्थाओं का गलत इस्तेमाल कर विपक्ष को कुचलना और खत्म करने का प्रयास है । आज तक ईडी के छापे और कार्यवाही सिर्फ कांग्रेसी नेता और विपक्षी नेताओं के यहां किए गए हैं। और अजीत पंवार , हेमंत बिस्वा जैसे जिन विपक्षी नेताओं पर बड़े-बड़े आरोप लगे उनके भाजपा में शामिल होते ही वो बेदाग हो जाते हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनके कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा और ईडी की तानाशाही गुंडागर्दी के आगे झुकने वाले नहीं ।
धरने में प्रदेश महामंत्री राजेंद्र साहू दीपक दुबे राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष आर एन वर्मा, धीरज बाकलीवाल परमजीत सिंह अल्ताफ अहमद राजकुमार पाली अजय मिश्रा राय सिंह ढ़िकोला,नासिर खोखर रत्ना नामदेव , संदीप वोरा, विवेक मिश्रा, अय्यूब खान,अभिषेक शर्मा, कुसुम कुर्रे, कमल किशोर, अमृत राजपूत, संदीप ठाकुर, राहुल शर्मा , शरण डोंगरे ,शबाना रानी, कल्याण ठाकुर, मोहित कुमार सहित अन्य कई कांग्रेसी नेता उपस्थित रहे ।
