

बिजनेस न्यूज़। भारतीय स्टेट बैंक कृषि एवं वाणिज्यिक शाखा दुर्ग के शाखा प्रबंधक श्री लक्ष्मी नारायण यादव एवं क्षेत्रा अधिकारी कु. पुष्पा साहू ने आने वाली खरीफ फसल में कृषि कार्य में उपयोगी यंत्रो एवं उपयंत्रो से मिलने वाले व्यवसाय हेतु दिनांक 9-08-23 को कमला मोटर्स के संचालक कैलाश बरमेचा एवं प्रबंध निर्देशक सत्या चंद्राकर से मुलाकात कर बैंकिंग कार्य में पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वाशन दिया |
प्रबंध निर्देशक सत्या चंद्राकर ने आश्वस्त किया की अधिकाधिक हार्वेस्टर, ट्रेक्टर एवं यंत्र ,उपयंत्र देश की सबसे बड़ी बैंकिंग प्रणाली कृषि प्रधान बैंक भारतीय स्टेट बैंक से किसानो को लाभ दिलाने एवं केंद्र पोषित, राज्य पोषित , एग्री इंफ्रा योजना का लाभ दिलाने हेतु कटबंधता जाहिर की |
