

दुर्ग। दुर्ग जिले के नेवई थाना क्षेत्र में पार्षद से मारपीट का एक मामला सामने आया है मारपीट की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है वही जो आरोपी है उसे आदतन अपराधी बताया जा रहा है,,,
दरअसल शुक्रवार शाम को रिसाली नगर निगम के वार्ड क्रमांक 33 के पार्षद एवं एमआईसी सदस्य परमेश्वर देवदास नामकरण कार्यक्रम से वापस आ रहे थे तभी वह पानी पीने के लिए अपने दोस्त अजय के घर के सामने रुके इसी दौरान गौरव कोसरिया और उनके साथियों ने परमेश्वर देवदास पर हमला किया जिसके बाद मामला थाने में आ पहुंचा,,, नेवई थाना प्रभारी आनंद शुक्ला ने बताया कि दोनों पक्षों का बयान लेकर जांच की जा रही है उन्होंने बताया कि आरोपी पर पहले से ही मारपीट के कई मामले दर्ज है दो दिन पहले ही आरोपी गौरव कोसरिया जेल से छुटकरा आया और पार्षद से मारपीट की,, पूरे मामले में दोनों पक्षों का बयान दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्यवाही थाना नेवई से की जा रही है।
