निगरानी एवं गुण्डा बदमाशों की लगी हाजिरी,60 से अधिक लोगो को आपराधिक कृत्यों में संलग्न नहीं रहने की सख्त हिदायत


दुर्ग पुलिस ने आज महीने के पहले ही दिन दिनांक 01/09/2023 को 60 से अधिक निगरानी एवं गुण्डा बदमाशों की हाजिरी लगाई है ,60 से अधिक लोगो को आपराधिक कृत्यों में संलग्न नहीं रहने की सख्त हिदायत
दुर्ग पुलिस के द्वारा फिर एक बार आगामी चुनाव एवम त्यौहारी सीजन को शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु गुंडा एवम निगरानी बदमाशों की कंट्रोल रूम परिसर में ली गई हाजिरी।
पूर्व में अनुपस्थित रहे निगरानी एवं गुण्डा बदमाशों की लगी हाजिरी
60 से अधिक निगरानी एवं गुण्डा बदमाशों को सामाजिक परिवेश में बने रहने एवम आपराधिक कृत्यों में संलग्न नहीं रहने की दी सख्त हिदायत।
असामाजिक तत्वों के विरुद्ध लगातार जारी है कार्यवाही, तीन दिन अभियान चलाकर 151, 34 (2) में 20 से अधिक लोगो पर की गई कार्यवाही।
दुर्ग एसपी शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में बेसिक पुलिसिंग को मजबूत करने तथा आगामी विधान सभा चुनाव 2023 एवं त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुये निगरानी गुण्डा बदमाशों की चेकिंग करने हाजिरी लगाने, उनका गुजर बसर की तस्दीक करने आपराधिक कृत्यों से दूर रहने, किसी भी प्रकार का कहीं भी कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं कर शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कार्यवाही करने निर्देशित किया था।
जिसके पालन में पूर्व में दिनांक 30.8.2023 को सीएसपी संजय कुमार ध्रुव, व्दारा क्षेत्र के निगरानी एवं गुण्डा बदमाशों को पुलिस कंट्रोल रूम, भिलाई में तलब किया गया था जिसमे क्षेत्र के बचे हुए 60 से अधिक निगरानी एवं गुण्डा बदमाशों की हाजिरी लगाकर सामाजिक परिवेश में बने रहने, किसी भी आपराधिक कृत्यों में संलग्न नहीं रहने, कहीं भी किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न नहीं करने, किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर ठोस कानूनी कार्यवाही किये जाने हेतु सख्त हिदायत दी गई । साथ ही शहर में लगातार 3 दिनों से असामाजिक तत्वों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर 151, 34 (2) में 20 से अधिक लोगो पर की गई कार्यवाही की गई, आगे भी अभियान के तहत प्रत्येक थाना/चौकी में कार्यवाही जारी रहेगी।
कंट्रोल रुम परिसर में अभितक कुल 250 से अधिक गुंडा बदमाश के बारे मे गुजर बसर के बारे मे पूछताछ कर हाजिरी लिया गया जो उपस्थित नहीं सके उनका अनुपस्थिति रिपोर्ट डाला गया। पृथक से तलब करने थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया।
