छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई
Trending

आदिवासी मंडल ने मनाई शहीद वीर नारायण सिंह की शहादत दिवस

भिलाई नगर।आदिवासी मंडल के तत्वावधान मे जयन्ती स्टेडिय भिलाई में शहीद वीर नारायण सिंह की शहादत दिवस मनाई गईं।कार्यक्रम के मुख़्य अतिथि अनुसूचित जन जाति आयोग दिल्ली की सदस्य निरुपम चाकमा थी। जिन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा की हमेशा अपनी कला सस्कृति व अस्मिता को बचाकर रखना है।अपने अधिकार को आप जाने समझे तभी आपका विकास होगा।

वेदवती मंडावी ने कहा की शहीद वीर नारायण सिह के शहादत को भुलाया नही जा सकता।विसेस अतिथि आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र बंछोर ने कहा की वीर नारायण सिह की शहादत् को नही भुलाया जा सकता।मै चाहता हु की सीघ्र ही जयन्ती स्टेडियम के सामने शहीद वीर नारायण सिह की मूर्ति व गार्डन का निर्माण होगा। कार्यक्रम के विसेस अतिथि एस एल नेगी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की हम सबको अपनी जल जंगल जमीन को बचाने के लिये कार्य करना पड़ेगा।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पवन कुमार (अधिशासी निदेशक-मानव संसाधन, बी.एस.पी.) ने कहा की आपका समाज काफी मेहनती है। जिनके द्वारा किये गए कार्यो को नही भुलाया जा सकता।अब यह कार्यक्रम हर साल इसी स्थल पर होगा। संबोधित किया।समाज की ओर से अध्यक्ष गीतालाल मण्डावी ने भिलाई में एक सर्वसुविधायुक्त भंवन की मांग बी एस पी से की। कार्यक्रम को नारायण सिह भगत, अशोक कुमार कंगाली ने भी सम्बोधित किया।इस अवसर पर प्रमुख़ रुप से पी. के. दास, निदेशक, अनुसूचित जनजाति अनुसंधान संस्थान, क्षेत्रिय कार्यालय रायपुर बाबूलाल उड्के अशोक कंगाली जीवनलाल पैकरा , समाज के संस्थापक सदस्य जय राम कोसमा ,आदिवासी मंडल के उपाध्यक्ष रामजी ठाकुर,मंथीर खलेन्द्र नानसाय भगत वीरेन्द्र कुंजाम , रामकृष्ण जयसिंधु,हेत सिंह ध्रुवे शोभराय ठाक़ुर, श्रीमती चंद्रिका रावत श्रीमती तामेश्वरी ठाकुर श्रीमती रंजना चंद्रवंशी मणीभूषण पन्ना,नमिता ठाक़ुर, महिला प्रभार, श्रीमती चंद्रकला तारम , सागर पारधी उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र कुमार दीवान ने किया।अन्त में आभार प्रदर्शन आदिवासी समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामजी ठाकुर ने किया|

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button