

दुर्ग। धान का कटोरा कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ में धान की खरीदी बहुत ही अहम होती है जो कि साल के अंतिम माह में की जाती है जनवरी-फरवरी तक धान खरीदी जारी रहती है सुखद और उठाओ की परेशानी को लेकर प्रबंधक और सहायकों की हड़ताल के कारण इस बार 14 नवंबर से धान खरीदी शुरू हुई। लेकिन उनकी यह समस्या अभी भी बनी हुई है दुर्ग जिले में समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान का उठाओ अभी तक शुरू नहीं हुआ है जिसके कारण कई धान उपार्जन केंद्रों की खरीदी बंद कर दी गई है और कुछ धान खरीदी केंद्रों में 2-3 ही धान की खरीदी की जा सकती है अहिवारा के अहेरी धान खरीदी केंद्र का भी यही हाल प्रबंधकों का कहना है कि अगर जल्द से जल्द धान उठाव नहीं की गई तो उन्हें धान खरीदी बंद करना पड़ेगा,,, जिले के ऐसे ही कई धान उपार्जन केंद्र है जो भर चुके हैं जो जल्द उठाओ नहीं होने के कारण धान खरीदी बंद कर सकते हैं,,, वही राइस मिलर्स मांग पूरी होने के बाद सोमवार से धान का उठाव शुरू करने वाले थे जो कि नहीं हुआ,,
वहीं अधिकारियों का कहना है कि लगभग 15 मिलर्स का प्रोसेस पूरा हो चुका है डीओ काटने के बाद जल्द ही धान का उठाव शुरू कर दिया जाएगा,,, लेकिन धान खरीदी केंद्रों के कंप्यूटर ऑपरेटर भी आज से हड़ताल पर है।
