

भिलाई नगर। मुक्तकंठ साहित्य समिति के कार्यकारिणी सदस्य संत कवि ओंकार दास के गृह प्रवेश के उपलक्ष्य पर स्टेशन मरौदा में मुक्तकंठ साहित्य समिति द्वारा प्रकाशित मासिक बुलेटिन अक्टूबर अंक का लोकार्पण किया गया। इसके पश्चात मुक्तकंठ के रचनाकारों द्वारा काव्य पाठ किया जिसमें गृह प्रवेश में उपस्थित लोगों ने कविताओं का भरपूर आनंद उठाया। सबसे पहले मुक्तकंठ के अध्यक्ष गोविंद पाल, महासचिव नरेंद्र कुमार सिक्केवाल, संत कवि ओंकार दास एवं अन्य सदस्यों ने सहस्र बाहु भगवान के तैल चित्र पर माल्यार्पण व धूप-दीप जलाकर पूजा-अर्चना किए। इसके बाद उपस्थित मुक्तकंठ साहित्य समिति के सभी सदस्यों ने मिलकर सामुहिक रूप से बुलेटिन का लोकार्पण किया तथा मुक्तकंठ साहित्य समिति द्वारा यजमान संत कवि ओंकार दास को शाल श्रीफल से सम्मानित करते हुए उपहार भेंट किये।
ततपश्चात उपस्थित रचनाकारों ने काव्य पाठ किये जिसमें रामबरन कोरी, प्रकाश चन्द्र मंडल, संत कवि ओंकार दास, ब्रिजेश मल्लिक, नीलम जायसवाल, विरेन्द्र कुमार सरकार, गोविंद पाल, नरेंद्र कुमार सिक्केवाल, डॉ बीना सिंह रागी, माला सिंह आदि सभी ने बेहतरीन काव्य पाठ किये जिसे उपस्थित लोगों ने जिसका खूब सराहा । कार्यक्रम का संचालन बहुत खूबसूरत अंदाज में मुक्तकंठ साहित्य समिति के सदस्या नुरूस सबा खान ने किया एवं खुद भी बेहतरीन ग़ज़ल सुनाकर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिए। इसके अलावा इस काव्य गोष्ठी में वी. नाथ, सत्य वती शुक्ला, ओमवीर करण, अलोक कुमार चंदा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। अंत में यजमान संत कवि ओंकार दास ने मुक्तकंठ साहित्य समिति के सभी रचनाकार सदस्यों को आभार व्यक्त करते धन्यवाद ज्ञापित किए।
