

दुर्ग।भगवान विष्णु एवं देव गुरु बृहस्पति
को समर्पित कर मशीन की खरीददारी की। गुरुवार जो कि भगवान विष्णु एवं गुरु बृहस्पति का शुभ दिवस कहलाता है l
ऐसे शुभ अवसर पर डुमरिया छुईखदान के कृषक हंसुराम ने आजीविका हेतु खेती कार्य में उत्कृष्ट बहुफसली सेल्फ प्रपोल्ड कंबाइन हार्वेस्टिंग मशीन के. एस. 9300 कमला मोटर्स से अपनी भांजे दामाद को दिलवाकर स्वयं ही नहीं अपितु पूरे भाजी परिवार के होंठो पर मीठी मुस्कान बिखेर दी l
यंत्र की चाबी प्रदान करते हुए शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी भूमि भवन भू-संपदा सलाहकार एवं भवन निर्माणकारी श्रीमान आनंद टावरी एवं जय भवानी क्रेन के संचालक भजन सिंह साथ में कमला मोटर्स के शाखा प्रबंधक खेमचंद गुप्ता और आगंतुक नंदिता सामंत
मशीन की चाबी प्राप्त करते हुए डुलेश्वर दुबे, हेमंत पटेल, हंसुराम ध्रुवे, केशव राम एवं डुमरिया के कृषकगण
‘’बिक्री से ज्यादा बिक्री पश्चात् सेवा’’ के तर्ज पर कार्य करने वाली औद्योगिकी के. एस. ग्रुप ऑफ़ कम्पनीज के मशीनों की खरीददारी करने हेतू देशभर के कृषक लयबद्ध अपनी- अपनी बारी के इंतजार में नजर आते हैं……..
