

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा में सुबह 11 बजे तक 28.12 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। बस्तर लोकसभा क्षेत्र में शुक्रवार को शुरूआत के दो घंटे में करीब 12 फीसदी से अधिक मतदान हुआ था। सबसे ज्यादा वोटिंग चित्रकोट में 35.81 फीसदी हुआ है।
यहां नक्सल प्रभावित कुछ मतदान केंद्रों पर दोपहर तीन बजे तक वोटिंग होगी, जबकि बस्तर के 85 और जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के 86 केंद्रों पर मतदान शाम पांच बजे समाप्त होगा। इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप, कांग्रेस के प्रत्याशी कवासी लखमा समेत 11 अभ्यर्थी मैदान में हैं। इनमें तीन मान्यता प्राप्त दल, छह रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी और दो निर्दलीय शामिल हैं। इस लोकसभा क्षेत्र में आठ विधानसभा क्षेत्र आते हैं। इस बार सीधी टक्कर भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों की बीच होगी। पिछले लोकसभा चुनाव में बस्तर सीट पर कांग्रेस के दीपक वोटिंग के बाद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो जाएगा, जिसके बाद 4 जून को होने वाली मतगणना का इंतजार रहेगा।
