छत्तीसगढ़
Trending

प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने की पत्रकारों से चर्चा

भिलाई। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ललित चन्द्राकर के विधानसभा प्रभारी व प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि पिछले 9-10 माह से दुर्ग ग्रामीण विस क्षेत्र का दौरा कर रहा हूं, सभी कार्यकर्ताओं से परिचित है।

भाजपा का घोषणा पत्र नही यह संकल्प पत्र है, और ग्यारंटी देने वाला घोषणा पत्र है, पांच सालों में भाजपा ने ही गांव गरीब व किसानों की चिंता की है। हमारे घोषणा पत्र व संकल्प पत्र के लिए पूरे प्रदेश भर से तीन लाख से अधिक सुझाव आये थे, जिसका पालन हमने सभी वर्गो का ध्यान में रखकर किया है।

धान का समर्थन मूल्य 31 सौ रूपये देने व 21 क्विंटल प्रति एकड धान की खरीदी भी करेंगे। पिछले रमन सरकार के समय का बकाया पिछले दो साल का धान का बोनस भी देंगे। राज्य की माताओं व बहनों के लिए महतारी बंदन योजना के तहत प्रत्येक घर की महिलााओं को 12 हजार रूपये सलाना मिलेगा। आयुष्मान कार्ड में जो इलाज पांच लाख में होता था उसे बढाकर 10 लाख किया गया है। मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के गृह जिले में भ्रष्टाचार चरण सीमा पर है, चारो ओर घोटाले ही घोटाले है, शराब घोटाला हो चाहे गौठान घोटाला हो। गौठान चलाने वाले लोग ना चलाकर कांग्रेस के लोग चला रहे है।

राजधानी रायपुर में तो बकायदा सरकारी टेंडर निकाला गया जिसमें पांच सौ रूपये में बोली लगाकर गायों को बेचा गया। हमारी सरकार बनने पर हम 1 लाख बेरोजगारों को नौकरी देंगे। एम्स की तर्ज पर सिम्स अस्पताल खोलेंगे। पीएससी की तर्ज पर यूपीएससी के तहत शिक्षित बेरोजगार युवकों की भर्ती पूरी पारदर्शिता के साथ की जायेगी। इस सरकार में पीएससी का बडा घोटाला हुआ है, उसमें कांग्रेस के लोगों को भर्ती किया और शिक्षित बेरोजगार युवाओं को ठगा।
श्रीवास ने आगे कहा कि प्रदेश में जब हमारी भाजपा की सरकार थी, तो हमारे द्वारा 1 लाख करोड का इनवेस्ट हुआ। प्रदेष में दिव्यांगजनों की संख्या 5 लाख है, उनका भी ख्याल रखा जायेगा और हमारी पूर्व सरकार द्वारा ख्याल भी रखा गया है। हम भ्रष्टाचार करने वालों के लिए आयोग बनायेंगे और हमारी सरकार बनी तो जीरो टालरेंस पर काम होगा। किसानों की प्रगति की तरफ भाजपा ने ही ध्यान दिया। भाजपा के पिछले 15 सालों में चहुमुंखी विकास हुआ।

कांग्रेस ने जो अपने 36 वादे किये वह आज भी अधूरा है। कांग्रेस का घोषणा पत्र झूठ का पूलिंदा है। शराब बंदी उन्होंने नही की। शराब की कमीषन इन्होंने लिये। कांग्रेस सरकार में शराब कंपनी का एमडी जेल मे है। कानूने व्यवस्था का बूरा हाला है। थानों में किसी की सुनवाई नही होती है, यहां चाकूबाजी आम बात है। पुलिस संरक्षण में अपराध फल फूल रहे है। महादेव आईडी में छत्तीसगढ पुलिस व आरक्षकों की संलिप्तता उजागर हो रही हैं, लगातार इडी कार्यवाही कर रही है। युवाओं को दुर्ग ग्रामीण विस क्षेत्र में कितने युवाओं को को रोजगार मिला है, उसे कांग्रेस प्रत्याशी बतायें। केन्द्र सरकार द्वारा 80 प्रतिशत से अधिक धान खरीदी की जाती है। कस्टम मिलिंग का चावल लिया जाता है, 6000₹ किसानों के खाते में जाता है, यही वजह है कि छग का किसान समृद्ध है।

वहीं उन्होंने राष्ट्र नेत्री व राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय के दुर्ग संभाग में सक्रियता को लेकर पूछे प्रष्न का उत्तर देते हुए श्री श्रीवास ने कहा कि सरोज पाण्डेय भाजपा और महिलाओं का सशक्त चेहरा है। पाटी के वरिष्ठ नेताओं को जहां उनकी उपयोगिता लग रही है, वहां उनसे काम ले रही है, वह हर क्षेत्र में प्रचार करने का काम कर रही है।

 

राजधानी रायपुर में बडे बडे मुददों पर पत्रवार्ता लेकर व मुखर होकर अनेकों मुद्दे उठा रही है। ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में हमने लाईनआर्डर, युवाओं को रोजगार दिये जाने और विकास के मुददे पर बडा आंदोलन किया था।

पत्रकारवार्ता में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के संयोजक प्रीतपाल बेलचंदन, पार्षद विधि यादव, पार्षद मनीष यादव व भाजपा नेता विपिन सिंह भी मौजूद थे।

 

 

0%

User Rating: Be the first one !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button