

भिलाई। गुरमीत सिंह मेहरा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामगोपाल गर्ग के निर्देश पर यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा यातायात जागरूकता/प्रशिक्षण कार्यक्रम डीपीएस स्कूल रिसाली में की गई। यातायात जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज दिनांक को सतीष ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) के द्वारा डीपीएस स्कूल में उपस्थित 1100 बच्चो एवं शिक्षकगणों को यातायात नियमो की विस्तृत जानकारी दी गई।
जिसमें सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरूवात में उप पुलिस अधीक्षक, यातायात के द्वारा यातायात किस प्रकार काम करती है इसके प्रमुख घटक 04-ई के बारे में बताया गया पहला-ई रोड इंनजीनियरिंग, दूसरा-ई एजुकेशन इसके अंतर्गत पैदल चलने के नियम, टैफिक सिग्नल, रोड मार्किग, रोड साईन बोर्ड एवं वाहन चलाने के नियम, वाहन चलाते समय किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए से अवगत कराया गया, तीसरा-ई इन्फोसमेन्ट इसके अंतर्गत पुलिस द्वारा नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालको के उपर कार्यवाही करना चौथा-ई इंमरजेन्सी केयर इसके अंतर्गत सडक दुर्घटना में घायल व्यक्ति को उपचार किया जाना आता है।
तत्पश्चात कार्यक्रम में आगे बच्चो को सडक दुर्घटना से संबंधित वीडियो क्लीप दिखाया गया जिसमें सडक दुर्घटना के कारणों से अवगत कराते हुए इन बातो को अपने परिजन, रिस्तेदार से साझा कर यातायात नियमो का पालन करने हेतु प्रेरित किया जाये, छात्र जीवन एक अनुशासन मे रहकर जीवन व्यतीत करता है उसी प्रकार सड़क मे भी एक अनुशासित वाहन चालक सड़क दुर्घटनाओं से बच सकता है।
उप पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा कहा गया की हमारा लक्ष्य सड़क दुर्घटनाओं एवं सड़क दुर्घटनाओं मे होने वाली मौत को रोकना है जिसके लिए एक वाहन चालक को यातायात नियमों के प्रति जागरूक होना अति-आवश्यक है वैसे ही नाबालिक को बिना लायसेंस वाहन चालन नही करना चाहिए।
इस जागरूकता कार्यक्रम के दौरान स्कूल की प्राचार्य एवं शिक्षकगण, तथा यातायात पुलिस विभाग से सहायक उप निरीक्षक राजगणी सिंह, आरक्षक तिलक साहू, उपस्थित रहे।
