
दुर्ग। दुर्ग नगर पालिक निगम आयुक्त सुमित अग्रवाल ने शहर के मुख्य मार्गों पर अघोषित रूप से बस पार्किंग बनाने वाले बस संचालकों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को पत्र लिखकर ऐसे बस संचालकों के बसों के परमिट निरस्त करने की अनुशंसा की है।

निगम आयुक्त ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि पॉलीटेक्निक कॉलेज के पास, राजेंद्र पार्क चौक, मानस भवन के पास और गंजपारा से शिवनाथ नदी रोड जैसे स्थानों पर कुछ बस संचालकों ने अवैध रूप से बसों की पार्किंग बना ली है। इस मनमानी से यातायात बाधित हो रहा है और दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ गई है। इसके अतिरिक्त, इन बसों की नियमित धुलाई और साफ-सफाई भी इन्हीं स्थानों पर की जाती है, जिससे गंदगी और कचरा फैलता है।
सुमित अग्रवाल ने बताया कि पूर्व में कई बार बस संचालकों को समझाया गया है और उन पर जुर्माना भी लगाया गया है, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ है। बस संचालक लगातार मुख्य मार्गों पर अवैध रूप से बसें खड़ी कर रहे हैं। इसी को देखते हुए, निगम आयुक्त ने अब क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी से इन बसों के परमिट निरस्त करने की कार्रवाई करने का आग्रह किया है। यह कदम शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने और स्वच्छता बनाए रखने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
