रायपुर सामूहिक दुष्कर्म मामले में 10 गिरफ्तार, बीजेपी नेता का बेटा भी शामिल
रक्षाबंधन पर हुई शर्मसार कर देने वाली घटना


रायपुर। प्रदेश की राजधानी रायपुर से गैंगरेप का मामला सामने आया है जिससे राजधानी रायपुर ही नहीं पूरे प्रदेश में सनसनी मच गई है क्योंकि इस रेप केस में बीजेपी नेता का बेटा भी शामिल है। इतना ही नहीं इस घटना को उस दिन अंजाम दिया गया जब सारी बहनें अपने भाइयों को राखी बांधकर अपनी रक्षा का दायित्व भाई के हाथों में सौंपती है इसी दिन छत्तीसगढ़ प्रदेश की बहने सुरक्षित नहीं नजर आई और उनके साथ इतनी दयनीय घटना हो गई।
और अब इस घटना पर राजनीतिक सियासत भी गर्म होती नजर आ रही है दोनों ओर से आरोप प्रत्यारोप जारी है एक ओर बीजेपी ने पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाते हुए सरकार को घेरे में लिया है वहीं दूसरी ओर क्योंकि इस घटना में भाजपा नेता का बेटा भी शामिल है इसलिए कांग्रेस ने भी बीजेपी को आड़े हाथ लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर में रक्षाबंधन का त्यौहार मना कर दो बहने खुशी-खुशी वापस आ रही थी तभी 10 आरोपियों ने मिलकर उनके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस के मुताबिक इस मामले में एक आरोपी भाजपा नेता का बेटा है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है पुलिस ने स्थानीय BJP नेता के बेटे सहित 10 व्यक्तियों को हिरासत में लिया है।
पुलिस के मुताबिक घटना को तब अंजाम दिया गया जब दोनों बहने रक्षाबंधन का त्यौहार मना कर खुशी-खुशी घर लौट रही थी उक्त घटना मंदिरहसौद थाना क्षेत्र की है भानसोज गांव के करीब गुरुवार रात इस घटना के आरोप में सभी 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। रायपुर के वरिष्ठ एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि एक बहन 19 वर्ष की तथा दूसरी 16 वर्षीय नाबालिक है की इस संबंध में 31 अगस्त की देर रात लगभग 1 बजे मंदिर हसौद पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने अपना काम शुरू कर दिया।
एसपी ने बताया कि पीड़िता के शिकायत के अनुसार वह एक व्यक्ति के साथ जो कि उसकी मंगेतर बताया जा रहा है तुमगांव से रायपुर वापस आ रही थी उसी वक्त भानसोज ग्राम के पास तीन लोगों ने उन्हें रोक लिया। जिन्होंने मोबाइल और पैसों की लूटपाट की जिसके बाद सात अन्य आरोपी बाइक से वहां पहुंच गए और वह सभी आरोपी मिलकर बहनों को सड़क से दूर सुनसान मैदान में लेकर गए जहां पीड़िता के अनुसार उन लोगों ने मिलकर उनसे सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
इन आरोपियों ने दोनों बहनों के साथ आए व्यक्ति की भी जमकर पिटाई कर दी और उसके बाद मौके से भाग गए। एसपी अग्रवाल ने घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत पुलिस टीम का गठन किया और बहनों द्वारा बताए गए हुलिए के अनुसार आरोपियों की गिरफ्तारी भी की। आरोपियों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए 10 आरोपियों में पूनम ठाकुर दुष्कर्म और लूटपाट का मुख्य आरोपी है और आदतन अपराधी भी है जिसके खिलाफ पहले भी मंदिर हसौद और आरंग थाने में 5 मामले दर्ज है जिसे मर्डर और दुष्कर्म के आरोप में 2019 और 22 में भी हिरासत में लिया गया था और जो पिछले महीने ही बेल रिहा होकर आया था। जानकारी के अनुसार मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के स्थानीय बीजेपी पदाधिकारी लक्ष्मी नारायण सिंह ठाकुर का बेटा बताया जा रहा है।
आरोपियों के नाम
1 पूनम ठाकुर
2. घनश्याम निषाद
3. लव तिवारी
4. नयन साहू
5. केवल वर्मा उर्फ़ सोनू
6. देवचरण धीवर
7. लक्ष्मी ध्रुव
8. प्रहलाद साहू
इनमें से 5 आरोपी पिपरहट्टा गांव के हैं और शेष आरोपी बोरा, उमरिया एवम् अन्य जगहों से है।
