

दंतेवाड़ा। प्रदेश के दंतेवाड़ा में बड़ा नक्सली हमला हुआ। इस हमले में 11 जवान शहीद हो गए हैं दंतेवाड़ा के अरनपुर में डीआरजी फोर्स को लेकर जा रहा है वाहन पर आईडी का हमला हुआ, शहीद जवानों में 10 डीआरजी के जवान और एक वाहन चालक शामिल था सूत्रों के हवाले से खबर है कि डीआरजी के जवान ऑपरेशन पर गए थे लौटते समय नक्सलियों ने उन पर हमला कर दिया।
इस हमले को लेकर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि नक्सलियों को नहीं छोड़ा जाएगा यह घटना बहुत ही दुखद नक्सलियों के खिलाफ हमारी लड़ाई अंतिम चरण में है योजनाबद्ध तरीके से नक्सलवाद की जड़ को खत्म किया जाएगा खबर है कि इस घटना के बाद पुलिस ने नक्सलियों को घेर लिया और मुठभेड़ जारी एवं फोर्स को भी बुलाया गया।
मुख्यमंत्री बघेल ने नक्सली हमले पर की उच्च स्तरीय बैठक
मुख्यमंत्री bhupeshbaghel ने आज दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में हुए नक्सली हमले के संबंध में उच्च स्तरीय बैठक ली और घटना से जुड़े विभिन्न पहलुओं की गहन समीक्षा की।
प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया है
दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़ में हुए कायराना नक्सली हमले में 10 जवानों व वाहन चालक की शहादत का समाचार दुखद है। आतंक और हिंसा के ख़िलाफ़ पूरा देश एकजुट है।
हमले में शहीद हुए बहादुर जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि। देश सदैव उनका व उनके परिवार का ऋणी रहेगा। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए कायरतापूर्ण नक्सली हमले में 10 डीआरजी जवानों और एक वाहन चालक की शहादत का समाचार दुखद है। इस कठिन वक्त में उनके शोकाकुल परिवारों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। सभी वीर शहीदों को मेरा नमन और श्रद्धांजलि।
दंतेवाड़ा नक्सली हमले में डीआरजी के 10 जवान और 1 निजी वाहन चालक जिनके नाम इस प्रकार
1.प्रधान आरक्षक जोगा सोढ़ी
2.प्रधान आरक्षक मुन्ना राम कड़ती
3. प्रधान आरक्षक संतोष तमो
4.नव आरक्षक लखमू मरकाम
5. नव आरक्षक जोगा कावासी
6.नव आरक्षक हरिराम मंडावी
7.गोपनीय सैनिक राजू राम करटम
8.गोपनीय सैनिक जयराम पोड़ियाम
9.गोपनीय सैनिक जगदीश कावासी
10. नव आरक्षक दुल्गो मांडवी
11.निजी वाहन चालक धनीराम यादव

