छत्तीसगढ़जगदलपुरधर्म

ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव 

जगदलपुर। गुरमीत सिंह मेहरा। श्री हनुमान जन्मोत्सव मंगलवार को चित्रा नक्षत्र में नगर के साथ ही ग्रामीण अंचल में हर्षोल्लास एवं भक्ति भाव के साथ मनाया गया। नगर के सभी हनुमान मंदिरों में पूजा-अर्चना के बाद प्रसाद वितरण किया गया। दर्शन और पूजा करने के लिए सुबह से हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। मंदिर के साथ ही चौक चौराहों पर शाम तक भंडारा और प्रसाद वितरण चला रहा। शाम को महाआरती की गई।

श्री राम भक्त महाबली हनुमान जी के जन्मोत्सव पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर के मंदिरों मे भव्य आयोजन किया गया। हनुमान जयंती जिले भर में भक्ति भाव से मनाई गई। घरों से लेकर मंदिरों तक में हनुमान जी की पूजा-अर्चना का दौर सुबह से शुरू होकर शाम तक श्रद्धालु जुटे रहे। इस बीच श्रद्धालुओं ने घरों में ही हनुमान जी का जन्मोत्सव पर स्नान व श्रृंगार करने के साथ मारुति नंदन की झांकी भी सजाई गई। सुंदरकांड और हनुमान चालीसा पाठ के बाद हनुमान जी को भोग लगाया गया।

इन मंदिरों में की गई पूजा-अर्चना

श्री हनुमान जयंती पर नगर के पुराने बालाजी मंदिर, श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर, खड़गघाट हनुमान मंदिर, मिथिला मंडल हनुमान मंदिर, श्री बरई हनुमान मंदिर लामनी रेलवे क्रॉसिंग, संजय बाजार चौक स्थित हनुमान मंदिर, राम दरबार धरमपुरा एवं आड़ावाल स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना और हवन के बाद प्रसाद वितरण किया गया।

Gurmeet Singh Mehra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button