

छत्तीसगढ़ में आज 20 सीटों पर मतदान होने हैं पांच राज्यों में होने वाले चुनाव की शुरुआत आज सबसे पहले छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर से हो चुकी है। वहीं दूसरे चरण का मतदान बाकी की 70 सीटों के लिए 17 नवंबर को होंगे।
मोहला-मानपुर,अंतागढ़ भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव,नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7:00 से 3:00 बजे तक मतदान कर पाएंगे मतदाता।
वही पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर, चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र में 8 से 5:00 बजे तक वोटिंग टाइम रखा गया है
20 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 223 उम्मीदवार चुनावी मैदान पर हैं, जिनमें 198 पुरूष तथा 25 महिलाएं हैं. पहले चरण में 40,78,681 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे और प्रत्याशियों की हार-जीत का फैसला करेंगे. पहले चरण के चुनाव के लिए कुल 5,304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सभी बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
छत्तीसगढ़ विधानसभा का कार्यकाल 3 जनवरी 2024 को पूरा हो रहा है. राज्य में कुल 90 सीटों पर चुनाव होना है जिसमें से 20 सीटों पर पहले चरण में और 70 सीटों पर दूसरे चरण में मतदान डाले जाएंगे. 70 सीटों पर 958 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे. राज्य की कुल 90 सीटों में से 51 सामान्य वर्ग की हैं, जबकि 10 सीटें एससी और 29 सीटें एसटी के लिए रिजर्व हैं. राज्य में कुल 2.3 करोड़ मतदाता हैं।
पहले चरण में 20 सीटों पर प्रत्याशियों की संख्या
अंतागढ़-13, भानुप्रतापपुर-14, कांकेर-9, केशकाल-10, कोंडागांव-8, नारायणपुर-9, बस्तर-8, जगदलपुर-11, चित्रकोट-7, दंतेवाड़ा-7, बीजापुर-8, कोंटा-8, खैरागढ़-11, डोंगरगढ़-10, राजनांदगांव-29, डोंगरगांव-12, खुज्जी-10, मोहला-मानपुर-9, कवर्धा-16, पंडरिया-14
