दुर्गराजनीति
Trending

भाजपा पाटन में बहायेगी विकास की गंगा : चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर वक्ताओं ने बढ़ाया कार्यकताओं का जोश

पाटन। नगर पंचायत पाटन में भाजपा के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ नया बस स्टैंड में किया गया। इस अवसर पर ओबीसी एवं ग्रामीण विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चन्द्राकर, दुर्ग शहर विधायक गजेन्द्र यादव, निवर्तमान जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने फीता काटकर और विधि विधान से पूजा अर्चना कर कार्यालय का शुभारम्भ किया।

ओबीसी एवं ग्रामीण विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चन्द्राकर ने कहा कि ट्रिपल ईंजन की सरकार बनाकर विकास की गंगा अगर पाटन में बहाना है तो सभी 15 पार्षद सहित अध्यक्ष को जिताकर नगर सरकार बनाएं।

दुर्ग शहर के विधायक गजेन्द्र यादव ने कहा कि जो छत्तीसगढ़ की सरकार जो कहती हैं वो करती है। चाहे पीएम आवास हो, किसानों से धान खरीदी हो या बोनस वितरण हो या महतारी वंदन हो। आने वाले समय मे शहर के भूमि हीन हितग्राहियों को स्वामित्व का पट्टा भी मिलेगा।

निवर्तमान जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने कहा कि पाटन नगर के मतदाता पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से ये पूछे कि क्यों पाटन क्षेत्र में कोई उद्योग स्थापित नहीं किया, क्यों विकास नहीं किया। वास्तव मे उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ता की जेब भरने के अलावा कुछ नहीं किया। उद्योग कारखाना पाटन में खोलते तो युवाओं की बेरोजगारी दूर होती।

इस अवसर पर चुनाव प्रभारी दिलीप साहू, मंडल अध्यक्ष श्रीमति रानी बंछोर, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती दिव्या कलिहारी, शरद बघेल, पोसूराम निर्मलकर, खेमराज यदु, कृष्णा पाठक, जगदीश मालपानी, कृष्णा भाले, मेहतर वर्मा, दामोदर चक्रधारी, राजा पाठक, हर्ष भाले, केशव बंछोर, भवन देवांगन, बाबा वर्मा, गंगादीन साहू, योगेश सोनी, सागर सोनी, आदित्य सवर्णी, राजेश वर्मा, छबि श्याम देवांगन, ज्योति प्रकाश साहू,पारखत साहू, पवन देवांगन, हरिप्रसाद आडिल सहित 15 वार्ड पार्षद प्रत्याशी एवं कार्यकर्ता काफी संख्या में उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन प्रभारी दिलीप कुमार साहू एवं आभार महामंत्री अखिलेश मिश्रा ने किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button