छत्तीसगढ़

सब्जियों के बीच गांजे को छुपा कर अवैध रूप से कर रहे थे तस्करी, लाखों का गांजा बरामद 

224 किलो से अधिक का गांजा बरामद जिसकी कीमत 24 लाख से अधिक की है गाड़ी छोड़कर भाग गया आरोपी…

बिलासपुर। भारी मात्रा में सब्जियों के बीच पाकर  अवैध रूप से कर रहे थे गांजा परिवहन पेट्रोलिंग के समय मुखबिर की सूचना पर धरे गए आरोपी। उनके कब्जे से 224 किलो से ज्यादा गांजा बरामद किया गया जिनकी कीमत 24 लाख से अधिक आकी जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार 23 अप्रैल को शाम के समय पेट्रोलिंग टीम ने मुखबिर की सूचना पर पिकअप वाहन(सीजी क्रमांक 25एल4895) को भारी मात्रा में अवैध रूप से सब्जियों के बीच गांजा छुपाकर परिवहन करते पकड़ा

पेट्रोलिंग टीम द्वारा सूचना पर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह को अवगत कराया गया, अति पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवम एसडीओपी कोटा सिद्धार्थ बघेल के दिशा निर्देश पर पिकअप के आने वाले संभावित रास्ते में मोबाइल चेकप्वाइंट लगाकर चेकिंग भी की गई। चेकिंग की जानकारी मिलते ही आरोपी अपने वाहक को रास्ते पर ना लाकर कुछ दूर पहले ही अपना रास्ता बदल दिया और ग्राम बरर के जंगल में गाड़ी को छोड़कर भाग गया

जिसे मुखबिर की सूचना पर मौके पर हमराह स्टाफ और गवाहों के पहुंचकर एनडीपीएस के प्रावधानों के तहत विधिवत कार्यवाही करते हुए। पिकअप वाहन से 7 बोरियों में  1-1 किलो का पैकेट बना प्रत्येक बोरी में 35/35 पैकेट भरा मिला कुल जुमला वजनी 244 किलो 800 ग्राम एवं पिकअप वाहन को विधिवत जप्त कर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी वाहन चालक की पतासाजी हेतु वाहन मालिक के पते पर पुलिस की टीम भेजी गई।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button