

रायपुर : प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में स्नान को जाने एवं वापस आने वाले यात्रियों/श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आज रात्रि लगभग 23.00 बजे दुर्ग से कटनी के लिए रेलवे द्वारा एक अनारक्षित कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन कटनी पहुंचने के पश्चात लगभग एक घंटे बाद कटनी से दुर्ग के लिए वापसी करेगी । इसी प्रकार शहडोल स्टेशन से भी सायं 19.00 बजे कटनी के लिए एक कुंभ स्पेशल मेमू ट्रेन प्रस्थान करेगी एवं कटनी से वापसी में चिरमिरी तक जाएगी । इन गाडियो की समय- सारणी और अन्य विवरण जल्द ही दिए जाएंगे।
कुंभ मेले के कारण गाड़ी संख्या 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन प्रयागराज स्टेशन के स्थान पर प्रयागराज छिवकी परिवर्तित मार्ग से चल रही है ।
छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस को छपरा से 06.00 घंटे देरी से रवाना होगी ।
कुंभ मेले के कारण कुछ दिनों के लिए गाड़ी संख्या 15159 छपरा दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है और इस गाड़ी को दिनांक 29 एवं 30 जनवरी, 03 एवं 04 फरवरी, 2025 को छपरा से 06.00 घंटे देरी से रवाना होगी ।
