
भिलाई। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (AICC) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की 7 जुलाई को रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में होने वाली ‘किसान, जवान और संविधान’ जनसभा की तैयारियों को लेकर आज राजीव भवन, दुर्ग में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूर्व विधायक अरुण वोरा, जिला अध्यक्ष और अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शामिल हुए। इस मीटिंग का मुख्य एजेंडा रायपुर में होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाना था, जिसके लिए दुर्ग जिले से अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को रायपुर ले जाने की रणनीति पर चर्चा की गई।

पूर्व विधायक वोरा ने कहा यह जनसभा किसानों, जवानों और संविधान के मुद्दों पर केंद्रित होगी, जिसमें कांग्रेस पार्टी इन वर्गों से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों को उठाएगी इसलिए इसे सफल बनने की जिम्मेदारी प्रत्येक कांग्रेसी की है। वही PCC सचिव अयूब खान ने कहा, हम युवा शक्ति को लेकर तैयार है युवाओं की हुंकार दिल्ली में बैठे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सुनने वाले है।
