

दुर्ग/ दुर्ग जिले में सुशासन तिहार-2025 का आयोजन तीन चरणों में किया जाएगा। इसका उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करना और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करना है।
चरण 1: आवेदन प्राप्ति (8-11 अप्रैल 2025)
– ग्राम पंचायत और नगरीय निकायों में नागरिकों से आवेदन लिए जाएंगे।
– आवेदकों को आवेदन में मोबाइल नंबर का उल्लेख करना होगा।
– ऑनलाइन आवेदन के लिए कॉमन सर्विस सेंटर का उपयोग किया जा सकता है।
चरण 2: आवेदन निराकरण (एक माह के भीतर)
– प्राप्त आवेदनों का निराकरण संबंधित विभागों द्वारा किया जाएगा।
– आवेदकों को उनके आवेदनों की स्थिति की जानकारी दी जाएगी।
चरण 3: समाधान शिविर (5-31 मई 2025)
– प्रत्येक 8-15 पंचायतों के मध्य समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे।
– शिविरों में आवेदकों को उनके आवेदनों की स्थिति की जानकारी दी जाएगी और विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी।
कलेक्टर अभिजीत सिंह ने सुशासन तिहार को जिले में सुव्यवस्थित और प्रभावी बनाने के लिए अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार के दौरान आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करना और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करना है।
इस अभियान के तहत जिले के सभी विभागों में एक-एक समाधान पेटी रखी जाएगी, जिसमें आवेदक अपनी समस्याएं बता सकेंगे। इसके अलावा, जिले के सभी विभागों में एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे, जो प्राप्त आवेदनों को अवलोकन पश्चात संबंधित विभागों को निराकरण हेतु मार्क करेंगे.
