छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई
Trending

रेत से भरा हाइवा डिवाइडर से टकराया, घंटों के रेस्क्यू के बाद बाहर निकला गया ड्राइवर

भिलाई। भिलाई के छावनी थाना अंतर्गत सीएसपी कार्यालय से कुछ दूर पहले एक रेत से भरा हाईवा लोहे के पोल से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि हाइवा के सामने का हिस्सा पूरा अंदर घुस गया। हाइवा में बैठा चालक और परिचालक दोनों उसके अंदर फंस गए।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह 9 बजे एक रेत से भरा हाईवा CG 07 CN 2697 सेक्टर 1 की तरफ से नंदिनी जाने वाले ओवर ब्रिज से आ रहा था। वो जैसे ही ब्रिज से नीचे उतरा उसका संतुलन बिगड़ गया और हाइवा सीधे डिवाइडर पर लगे बड़े से लोहे के पोल से टकरा गया।
टक्कर इतनी तेज थी कि पूरा छावनी कैंप 2 में टकराने की आवाज आई। सूचना मिलते ही छावनी पुलिस मौके पर पहुंची। लोग वहां राहत बचाव कार्य करने पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शी प्रदीप सिंह ने बताया कि लोहे के पोल से टकराने से ट्रक के सामने का हिस्सा पूरा अंदर घुस गया। अंदर बैठा ड्राइवर बुरी तरह फंस गया है। साथ ही परिचालक भी फंसा था।
लोगों ने किसी तरह से हाइवा के अंदर से परिचालक को बाहर निकाल लिया, लेकिन चालक स्टेरिंग के बीच में फंस गया था,, घंटों की मशक्कत के बाद ड्राइवर को बाहर निकला गया,, उसे निकालने के लिए छावनी पुलिस ने गैस कटर भी मंगाया गया था,,, ड्राइवर को सुरक्षित निकाल लिया गया है,, बताया जा रहा है कि ड्राइवर के शरीर के निचले हिस्से में कुछ चोटे आई हैं खबरों के मुताबिक हाइड्रोलिक मशीन की मदद से ड्राइवर को बाहर निकल गया है,,फिलहाल उसे अस्पताल में एडमिट कराया गया है,,

आपको बता दे कि रोक के बाद भी गुजरते फ्लाई ओवरब्रिज से ट्रक आपको बता दें कि सेक्टर 1 से नंदिनी की ओर जाने के लिए छोटी यानि नॉन कामर्सियल गाड़ियों को आने जाने के लिए रेलवे फ्लाई ओवर ब्रिज बना हुआ है। यहां से हैवी कामर्सियल गाड़ियों का आना जाना प्रतिबंधित है। इसके बाद भी पुलिस से सांठगांठ करके रेत और फ्लाई ऐश से भरे हाईवा और ट्रक धड़ल्ले से गुजरते हैं।
एक महीने पहले भी हुआ था हादसाजिस जगह रेत से भरा हाइवा टकराया है वहां ऐसी घटना अक्सर होती रहती है। एक महीने पहले ही एक डीसीएम ट्रक सीएसपी छावनी के कार्यालय में बाउंड्री तोड़ते हुए घुस गया था। इसके बाद पुलिस प्रशासन यहां से ट्रक निकलने पर रोक नहीं लगा पा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button