छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई
Trending

जय प्रकाश यादव के नेतृत्व में 101 लोगो ने किया बीजेपी प्रवेश 

भिलाई: भारतीय जनता पार्टी के सिपाही माने जाने वाले जय प्रकाश यादव ने भाजपा के लिए अत्यंत समर्पित सैनिक के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए।

Jay prakash yadav BJP

भारतीय जनता पार्टी भिलाई के ज़िला अध्यक्ष श्री महेश वर्मा जी को दिए गए एक पत्र में उन्होंने बताया कि जेपी द्वारा अपने क्षेत्र के विभिन्न राजनैतिक दलों, सामाजिक संगठनों, और राजनैतिक मंचों से जुड़े क़द्दावर जनप्रतिनिधियों को 1 या 2 नहीं बल्कि पूरे 101 की संख्या में राजेंद्र सिंह चौहान जिला सचिव कांग्रेस सहित अन्य ने भारतीय जनता पार्टी परिवार में शामिल करने में योगदान दिया है।

बताते चलें कि इन 101 लोगों ने अपने अपने दलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और जेपी के तत्त्वाधन में अब वे भारतीय जनता पार्टी के मूल्यों, विचारधारा, और सिद्धांतों को पूरी तरह से आत्मसात करने प्रतिबद्ध हैं।

जय प्रकाश यादव ने कहा कि संगठन को विस्तार और सशक्तिकरण के माध्यम से आगे बढ़ने में यह कदम मील का पत्थर साबित होगा । शीर्ष नेतृत्व ने लोकसभा के राष्ट्रीय समर में उनके संगठन में सक्रिय योगदान के लिए प्रशंसा व्यक्त की। दुर्ग सांसद विजय बघेल जी ,भिलाई जिला अध्यक्ष महेश वर्मा जी के मार्गदर्शन में जेपी यादव के नेतृत्व में शामिल हो रहे 101 जनप्रतिनिधियों ने चर्चा के दौरान बताया कि वह पिछले लंबे समय से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा से जुड़े हुए हैं और भाजपा के रीति-नीति पर चलते हुए काम करते आ रहे हैं। हम सभी पूरी ईमानदारी के साथ पार्टी के लिए काम करेंगे। भाजपा प्रवेश में जय प्रकाश यादव ,जिला सचिव कांग्रेस राजेंद्र सिंह चौहान ,ठाकुर सुरेश ,राजेश वर्मा ,रेखराम वर्मा,दिनेश यादव ,अंकित बोरकर,ईश्वर देशमुख ,कल्लू साहू ,नारायण पढ़ीं,मनहरन साहू,अरविंद मोर्या,गौतम जाँघेल ,रामकुमार चंदेल ,सुनील बारीक ,कुलदीप सूद,कमलजीत सिंह ,विकास मिश्रा,शशिकांत ठाकुर ,टिकेश्वर,अशोक साहू,राजेश ठाकुर,संतोषी ठाकुर,बिंदु सांव,फैज़ अली ,वसीम अली ,वैभव जैन ,राजेश कुमार,आसिफ़ अली सहित अन्य अलग अलग समाजों के प्रमुख लोग शामिल शामिल थे !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button