छत्तीसगढ़
Trending

सड़क दुर्घटनाओं में होने वाले घायलो को तत्काल प्राथमिक उपचार प्रदान करने हेतु फास्टेड बॉक्स वितरण किया गया…

दुर्ग। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग राम गोपाल गर्ग के निर्देश पर एवं सतीश ठाकुर सदानंद विंध्यराज उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) के नेतृत्व में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा नेशनल हाईवे-53 में सड़क दुर्घटना के दौरान घायल की मदद करने, सड़क जाम क्लियर करने, सड़कों से मवेशी हटाने, गंभीर मरीज को तत्काल दूसरे अस्पताल ले जाने, एवं अंजोरा बाईपास से कुम्हारी टोल प्लाजा तक इस 40 किलोमीटर की दूरी पर 04 हाईवे पेट्रोलिंग तैनात किए गए हैं।

हाईवे पेट्रोलिंग के जवानों को उप पुलिस अधीक्षक सतीश ठाकुर के द्वारा इन जवानों के द्वारा किए जा रहे अच्छे कार्य की प्रशंसा करते हुए सभी को बधाई के पत्र होना बताया गया और आगे भी इसी लगन और मेहनत पूर्ण ईमानदारी से कार्य करने हेतु निर्देश दिए गए, साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में घायलों के प्राथमिक उपचार हेतु सभी को फास्टेड बॉक्स वितरण किया गया। इस वर्ष अभी तक इन हाईवे पेट्रोलिंग के जवानों के द्वारा 256 लोगों की मदद की गई। जिसमें से 45 ऐसे भी घायल व्यक्ति हैं जिनको समय पर अस्पताल पहुंच कर उनकी जान बचाई गई । यह हाईवे पेट्रोलिंग हाईवे में लगातार पेट्रोलिंग करते रहते हैं हाईवे में किसी भी प्रकार की मदद के लिए इन नंबर पर संपर्क करें।

अंजोरा बाईपास से गुरुद्वारा चौक तक – हाईवे पेट्रोलिंग 01 – 94791-91554 

गुरुद्वारा चौक से डबरापारा तिराहा तक – हाईवे पेट्रोलिग 02 94791-91555 

डबरापारा से चरोदा हनुमान मंदिर तक – हाईवे पेट्रोलिंग 03-  94791-91556 

चरोदा हनुमान मंदिर से कुम्हारी टोल प्लाजा तक हाईवे पेट्रोलिंग 04 –  94791-91557

यातायात व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 94791-92029

सड़क से मवेशी हटाने हेतु टोल फ्री नंबर 1100 , 1033

Gurmeet Singh Mehra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button