छत्तीसगढ़
Trending

भिलाई में हंगामा: कांग्रेस पार्षद से मारपीट, भाजपा नेताओं पर मामला दर्ज

भिलाई नगर। विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद जमकर विवाद और बवाल हुआ है। खबरों के अनुसार कांग्रेस के एक पार्षद की कुछ भाजपाईयों से चुनावी बात को लेकर बीएसपी स्कूल सेक्टर-7 में मारपीट हुई है। इसके बाद कांग्रेसी पार्षद और उसके समर्थक भिलाई नगर थाना पहुंचे और कार्रवाई को लेकर थाना घेर दिया। खबर पाकर कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव भी अपने समर्थकों के साथ थाना पहुंचे और देर रात रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है।

मिली जानकारी के अनुसार वार्ड 67 सेक्टर-7 के पार्षद उमेश साहू ने पुलिस को बताया कि रात साढ़े 8 बजे वह अपने दोस्त अमन सोनी, आशीष अग्रवाल के साथ बीएसपी हायर सेकंडरी स्कूल सेक्टर-7 में चुनावी चर्चा कर रहा था तभी बीजेपी नेता मनीष पांडेय, चन्ना केशवलु, अमरा और हरीश अपने साथियों सहित पहुंचे और उनसे मारपीट करने लगे। पुलिस ने देर रात उमेश साहू की रिपोर्ट पर मनीष पांडेय, चन्ना केशवलु, अमरा और हरीश के खिलाफ धारा 294, 323, 34, 506 के तहत अपराध दर्ज किया है।

एएसपी अभिषेक झा ने बताया कि पार्षद व उसके साथी से भाजपा के 4-5 लोगों द्वारा जबरन मारपीट की घटना सामने आई है। पीड़ित पार्षद उमेश साहू का डाक्टरी मुलाहिजा करवाया गया है। FIR दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button