

भिलाई 3। गुरमीत सिंह मेहरा। दिनांक 21/03/24 को आरोपी जमील खान द्वारा अपने पत्नी कमरून निशा को जान से मारने के नियत से चाकू मार कर फरार हो गया था। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 30/24 धारा 307 आईपीसी कायम किया गया। अपराध गंभीर किस्म के होने से एस आर पी रेल रायपुर के निर्देश पर एवम उप.पु.अधि. के मार्गदर्शन पर आरोपी तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश प्राप्त हुआ।
आरोपी जमील खान पिता जुमन अली उम्र 58 वर्ष निवासी जी केबिन चरोदा जिला दुर्ग को दिनाक 22.03.24 को गिरफ्तार कर न्यायालय दुर्ग पेश किया गया है। जुडिस्यल रिमांड पर केंद्री जेल दुर्ग दाखिल किया गया।
इस कार्यवाही में विशेष रूप से योगदान चौकी चरोदा प्रभारी एएसआई गोपी सिंह पैकरा आर.98 विष्णु सुमन,449 प्रकाश सोनी , 56 राकेश ध्रुव, 30 भगवानदास पुरेना सायबर सेल प्रकाश पैकरा का विशेष योगदान रहा।
