

भिलाई। परिवारिक विवादो से परेशान 47 वर्षीय महिला 4 दिनो से लापता।दुर्ग निवासी श्रीमती कुमारी बाई खरे पिछले 4 दिनों से लापता है पारिवारिक विवादों में अपने पति के साथ वह अपने रिश्तेदारों के यहां इधर से उधर जा रही थी पति ने साथ पकड़ा उसके बाद से वो गायब है परिवार जनों द्वारा बताया जा रहा है कि आखरी बार उन्हें भरदा के बस स्टेशन में देखा गया था जिसके बाद से ही वो लापता है छेछान पहाड़ी राजनांदगांव जिले के मूलतः रहने वाले है जिस किसी भी सज्जन व्यक्ति को ये महिला दिखे या कोई भी जानकारी हो तो कृपया परिवार जनों को दिए गए नंबर पर संपर्क कर जानकारी दे।
घरवालों ने राजनांदगांव के बसंतपुर थाना में 22 तारीख को गुमशुदा की शिकायत दर्ज करवाई है।
दुर्ग निवासी महिला कुमारी बाई खरे आखरी बार मेहरून कलर की साड़ी पहन रखी थी और उनका रंग सांवला है उम्र 47 वर्ष है वह पिछले एक साल से परिवार के साथ दुर्ग पोटिया में किराए के मकान में रह रही थी।
महिला के बेटे विवेक खरे ने इस बात की जानकारी दी है कि अक्सर उनके पिताजी और माताजी के बीच में लड़ाई हुआ करता था इसका कारण है कि उनके पिताजी की मानसिक स्थिति सही नहीं थी और वह उनकी मां पर छोटी-छोटी बात पर शक करते लड़ाई झगड़ा किया करते थे जिससे कि वह अपने परिजनों के यहां चली जाया करती थी और दो-चार दिनों बाद लौट आया करती थी लेकिन इस बार 4 दिन बीत गए महिला अभी तक लौटकर वापस नहीं आई जिससे कि उनके बेटों को उनकी फिक्र हो रही है। उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत भी कर दी है बताया जा रहा है कि वह लोग राजनांदगांव से दुर्ग की ओर आ रहे थे जिसके बाद उनके पिताजी राजनांदगांव से नागपुर महाराष्ट्र की ओर निकल गए वहां स्थित रिश्तेदारों ने इस बात की जानकारी दी कि आपके पिताजी के साथ आपकी माताजी नहीं है और पूछने पर कह रहे हैं कि वह कहां है कहां गई मुझे कुछ नहीं पता।
महिला के बेटे विवेक खरे ने यहां तक जानकारी दी कि उनके पिताजी उनकी मां के ऊपर इतना नाराज हो जाया करते थे कि शायद जान से ही मार देंगे इसलिए उन्हें डर है कि कहीं उनकी मां को कुछ हो तो नहीं गया अगर किसी को भी कोई भी जानकारी मिलती है तो उनके घर वालों के नंबर पर जानकारी देने की कृपा करें। 7024803526 व 8817754368 पर कॉल करके घरवालों को जानकारी दे सकते है।
BHILAISPEEDNEWS
