
दुर्ग – छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) ने मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना के तहत दुर्ग जिले के हिर्री सबस्टेशन की क्षमता लगभग 52 लाख रुपये की लागत से बढ़ा दी है। इस अपग्रेडेशन से नगपुरा वितरण केंद्र के अंतर्गत आने वाले 17 गांवों के 4200 से अधिक उपभोक्ताओं और किसानों को अब पर्याप्त वोल्टेज के साथ निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण बिजली मिलेगी।

CSPDCL, दुर्ग क्षेत्र ने 33/11 के.व्ही. विद्युत उपकेंद्र (सबस्टेशन) हिर्री में 05 एम.व्ही.ए. का अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित कर उसे 11 जुलाई 2025 को ऊर्जीकृत किया। पहले इस सबस्टेशन में 05 एमवीए और 3.15 एमवीए के दो पॉवर ट्रांसफार्मर थे। अब 3.15 एमवीए के ट्रांसफार्मर को 05 एमवीए के नए ट्रांसफार्मर से बदल दिया गया है, जिससे उपकेंद्र की कुल क्षमता 8.15 एमवीए से बढ़कर 10 एमवीए हो गई है। इस वृद्धि से सबस्टेशन में होने वाली ओवरलोड की समस्या का समाधान हो गया है।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता संजय खंडेलवाल ने बताया कि इस विस्तार से खासकर धान की फसल के मौसम में होने वाली लोड शेडिंग और लो वोल्टेज की समस्या से राहत मिलेगी। उन्होंने इस कार्य को उपभोक्ताओं और किसानों के हित में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने यह भी बताया कि इस कार्य से हिर्री, सेवती, मढ़ियापार, परसदापार, खर्रा, रोता, टेमरी, हसदा, पाण्डुका, बिरेझर, ढाबा, अंजोरा, नवांगांव, करेली, पूर्दा, छोटे पूर्दा और बड़े पूर्दा गांवों के लगभग 4200 उपभोक्ता और किसान लाभान्वित होंगे। खंडेलवाल ने इस कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए अधीक्षण अभियंता वृत्त सलिल कुमार खरे, कार्यपालन अभियंता परियोजना डी.के. भारती, कार्यपालन अभियंता संचारण-संधारण संभाग दुर्ग छगन शर्मा, सहायक अभियंता अविनाश दुबे, शडी.के. गजपाल, और डी.के. साहू सहित उनकी पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पॉवर कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी उपभोक्ताओं और किसानों तक गुणवत्तापूर्ण बिजली पहुंचाने के लिए समर्पित होकर काम कर रहे हैं।
