छत्तीसगढ़दुर्ग

आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने पानी का प्रेशर जांचा, नही मिली समस्या: अधिकारियों को पानी सप्लाई के समय अपने प्रभारित वार्ड में निरीक्षण करने हेतु दिए निर्देश

दुर्ग। गुरमीत सिंह मेहरा। नगर निगम के सीमा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 11 और 12 में आयुक्त लोकेश चन्द्राकर द्वारा सुबह कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम सहित अधिकारी/कर्मचारियो के साथ निरीक्षण किया गया। उन्होंने निरीक्षण के मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शहर क्षेत्र में चल रहे कार्यो को शीघ्र पूर्ण करें साथ ही सड़क में कार्यों के पश्चात मलबे को हटाने के लिए भी कहा गया। उन्होंने विभागीय अधिकारियो को वार्ड में पानी की समस्या के निराकरण पाइपलाइन कार्य को गम्भीरता से लेते हुए शीघ्र पूर्ण करने की बात कही। तत्पश्चात आयुक्त लोकेश चन्द्राकर गुरुधासीदास वार्ड पहुँचे, जहाँ वार्ड क्रमांक 44 एवं अन्य सभी क्षेत्रों में लगभग पानी सप्लाई सामान्य होना पाया गया।

आयुक्त ने कहा कि जिन क्षेत्रों में पानी की समस्या मशीनों के खराबी या तकनीकी खराबी के कारण होती है उसे तुरंत संधारण के निर्देश दिए। आयुक्त ने पानी का प्रेशर जांचा, नही मिली समस्या। पानी सप्लाई के समय अधिकारी अपने प्रभारित वार्ड में निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी से शहर बेहाल है साफ हिदायत देते हुए कहा कि नगर निगम क्षेत्र में कही भी पानी की सप्लाई बाधित न हो। हर नागरिक को पीने का पानी मिले यह सुनिश्चित किया जाये।उन्होंने ये भी कहा कि लीकेज पाइपलाइन की रिपोर्ट तैयार कर उसे समय रहते ठीक करवाने की बात कही। अधिकारी-कर्मचारी रोजाना आम नागरिक से पानी की उपलब्धता को लेकर फीडबैक लेंगे।

निरीक्षण के दौरान उपअभियंता मोहित मरकाम,जल कार्य निरीक्षक नारायण सिंह ठाकुर के अलावा अमला मौजूद रहें।इस संबंध में नियमित पेयजल सप्लाई के साथ-साथ निगम क्षेत्र के सभी पाइपलाइन, पावर पम्प एवं हैण्ड पम्प का संधारण गुणवत्तापूर्वक किया जाये। नगर निगम के द्वारा सप्लाई पाईप लाईन में कहीं भी लिकेज होने की स्थिति में उसका तत्काल संधारण किया जावे। हैण्ड पम्प में कही भी जलभराव न हो यह भी ध्यान रखा जाये। आवश्यकता हो तो टेंकर से भी सप्लाई नियमित रूप से किया जाये। नगर निगम के इंजिनियर एवं सुपरवाईजर इस बात का ध्यान रखे कि जिन बस्तियो में टेंकर से पानी सप्लाई हो रहा है वहां निर्धारित स्थल एवं समय पर पानी सप्लाई हो।

जनसंपर्क विभाग/राजू बक्शी

Gurmeet Singh Mehra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button