छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई
Trending

लायंस अध्यक्ष सुमन पांडे “संकल्पम्” समारोह मे सम्मिलित होने सतना प्रस्थान करेगी

दुर्ग। लायंस क्लब ऑफ दुर्ग सिटी की नई अध्यक्ष श्रीमती सुमन पांडे रविवार दिनांक 28-7-24 को लायंस क्लब के संकल्पम् प्रथम डिस्ट्रीक्ट केबिनेट बैठक एवं डिस्ट्रिक्ट शपथ ग्रहण समारोह मे शामिल होने अपनी कार्यकारिणी टीम का नेतृत्व करते हुए सतना प्रस्थान करेगी ….

दुर्ग शहर के समाजिक सेवाकार्यों एवं मानवमात्र की सेवा मे समर्पित लायन क्लब के लक्ष्य को गति प्रदान करने हेतु संकल्पित ऊर्जा ग्रहण कर शहर को नए आयाम मे ले जाने हेतु नॉन गावरमेंट आरगेनाईजेशन के रूप मे कृतसंकल्पित है |

आपके साथ लायन अनिता तिवारी _टेमर, एम.जे.एफ.लायन एवं अन्तराष्ट्रीय साहित्यकार डॉ. रौनक जमाल _ क्लब सदस्यता विस्तार अधिकारी, पी.एम.जे.एफ. लायन सतीष चंद सुराना_ क्लब एडमिनिस्ट्रेटर, लायन कैलाश बरमेचा, लायन स्नेहलता साहू _पूर्व अध्यक्ष भी सम्मेलन मे सम्मिलित होगी |

महान साहित्यकार छायावादी काव्य के प्रणेता पद्धमश्री मुकुटधर पांडे के परिवार की बहु बहुमुखी प्रतिमा की धनी मिलनसार व्यक्तित्व की महिला श्रीमती पांडे स्नातकोत्तर शिक्षित अनेक संस्थाओ के माध्यम मे सामाजिक एवं मानव सेवा करने वाली वरिष्ठ प्रतिष्ठित महिला है जिनके शपथ ग्रहण के पश्चात क्लब की गतिविधियों मे ऊर्जा का संचालन तीव्र गति से हो रहा है एवं नवीन सदस्यों के लिए प्रेरणात्मक संदेश पहुचाती हुई मील का पत्थर साबित हो रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button