

भिलाई। गुरमीत सिंह मेहरा। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति व सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ की छत्तीसगढ़ इकाई 21 मार्च को नेत्रहीन बच्चों के संग होली मिलन का आयोजन कर रही है। उक्त आशय की सूचना संगठन के छत्तीसगढ़ के प्रांतीय अध्यक्ष सरदार मनविंदर सिंह भाटिया ने देते हुए बताया कि संगठन हर बार सामाजिक समरसता को समर्पित इस प्रकार के कार्यक्रम वर्ष भर कर आयोजित करता है। इसी क्रम में इस बार नेत्रहीन बच्चों के संग होली मिलन के आयोजन का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने आगे कहा कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार दिलावर सिंह जी की सोच है कि समाज के हर वर्ग को पत्र और पत्रकारिता के संग समरस होना चाहिए। संगठन के बैनर तले होने वाले इस आयोजन में बच्चों के लिए भोजन, मिठाइयां, रंग गुलाल, फल, आदि की व्यापक व्यवस्था संगठन की ओर से की गई है। साथ ही नेत्रहीन बच्चों के भविष्य के लिए शुभामनाएं प्रेरित करता है ।
