

महासमुंद। गुरमीत सिंह मेहरा। छत्तीसगढ में लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुये व छत्तीसगढ में आदर्श आचार संहिता लगते ही पुलिस अधीक्षक के द्वारा थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध शराब, अवैध सामाग्री, मादक पदार्थ पर अंकुश लगाने व संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख कर कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है। जिसके तहत् थाना/चौकी प्रभारी व सायबर सेल की टीम को दीगर प्रांतों से आने वाले सभी चेक पोस्ट पर अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब व संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी हुई थी।
इसी दौरान सिंघोडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अन्तर्राजीय चेक पोस्ट रेहटीखोल (छ0ग0 ओड़िसा बाॅर्डर) के पास पुलिस पार्टी द्वारा संदिग्ध वाहनो की चेकिंग की जा रही थी तभी बरगढ़ ओडिसा की तरफ से एक ब्रेज़ा कार क्रमांक OD 02 CS 5381 तेज रफ्तार से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही थी।
उक्त वाहन को चेक पोस्ट के पास रोका गया। कार में ड्राईवर सीट पर बैठा व्यक्ति ने अपना नाम (01) अमित कुमार साहू पिता दामोदर साहू उम्र 42 साल ग्राम कुतमेंडडा थाना उलुंडा जिला सोनपुर, ओडिसा का निवासी होना बताया। पुलिस की टीम के द्वारा वाहन की तलाशी लिया गया, बीच सीट मे रखे एक बैग में अधिक मात्रा में नोट भरा हुआ था।
अमित साहू को उक्त नगदी रकम के संबंध में नोटिस दिया गया जिसके द्वारा उक्त रूपये के संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज नही होना बताया। जिससे पुलिस की टीम के द्वारा भारतीय करंसी नोट कुल नगदी रकम 8,20,000 रूपये जप्त कर थाना सिंघोडा में/धारा 102 जा.फौ. के तहत् कार्यवाही किया गया।
