

भिलाई। लोकसभा चुनाव है और बयान बाजी का दौर जारी है इसी क्रम में विजय साहू ने आज सुपेला के कॉफी हाउस में एक प्रेस वार्ता रखी जिसमें उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल को मीडिया के माध्यम से प्रदेश साहू समाज के अध्यक्ष टहल साहू का बयान आया था जिसमें उन्होंने साहू समाज द्वारा भाजपा को वोट नहीं देने और भुगतने की बात कही थी।
देखिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कुछ कहा
विजय साहू जो की क्रेडा के पूर्व सदस्य रह चुके हैं और हाल ही में कांग्रेस से बीजेपी उन्होंने ज्वाइन किया है उन्होंने कहा कि साहू समाज के आम जनों को यह बात समझ में अभी तक नहीं आ रही है कि प्रदेश अध्यक्ष जी किस आधार पर व कि मंशा के साथ राजनीतिक बयान बाजी कर रहे हैं।
विजय साहू ने कहा कि पहली बात तो यह कि स्वर्गीय अर्जुन हिरवानी जी ने अपने अध्यक्ष कार्यकाल में समाज के जिन शोषको और समाज के स्वयंभू नेताओं के खिलाफ युद्ध आरंभ किया था जिसके चलते स्वर्गीय हिरवानी जी के साथ अभद्रता मारपीट किया गया उनका अपमान किया गया फल स्वरूप स्वर्गीय हिरवानी की सदमे में चले गए और अंतत अपने प्राणों को त्याग दिए उसके पश्चात उपरोक्त लड़ाई को आगे बढ़ने व समाज के अंदर व्यापक सुधार लाने हेतु समाज के लोगों ने आपका चयन किया और प्रदेश साहू समाज का अध्यक्ष बनाया।
विजय साहू ने प्रदेश अध्यक्ष टहल साहू पर तंज करते हुए कहा धीरे-धीरे अपने उपरोक्त विचारों को लेकर आगे बढ़े और प्रदेश में नशा मुक्ति अभियान हेतु पदयात्रा की तैयारी किए कुछ जगहों पर पदयात्रा भी किया फिर आपकी पदयात्रा अचानक बंद हो गई सामाजिक सुधार का कार्य वहीं रुक गया और आप प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के बंगले में ज्यादा समय बिताने लगे आपको सत्ता सुख में आनंद आने लगा कई बार अपने हेलीकॉप्टर वह वायुयान का पूर्व मुख्यमंत्री की कृपा से लुत्फ उठाया आपकी दिशा एवं दशा भ्रमित हो पूर्व मुख्यमंत्री के रहमों करम पर केंद्रित हो गई पूर्व मुख्यमंत्री ने आपका भरपूर दुरुपयोग व दोहन किया जो आज तक बदस्तूर जारी है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष आज उनके साथ खड़े हैं जिन्होंने स्वर्गीय अर्जुन हिरवानी जी के साथ अमानवीय व्यवहार करने वाले व्यक्ति को महिमामंडित एवं पुरस्कृत किया। जब वह प्रदेश के गृहमंत्री थे हिरवानी जी के परिवार के आंसू पहुंचने के बजाय उनको न्याय दिलाने की बजाय उनके गले में हाथ डालकर घूम रहे थे। विजय साहू जी का कहना है कि इस विषय पर समाज में अपने कृतियों के लिए प्रदेश अध्यक्ष को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने बिरनपुर की घटना भुनेश्वर साहू की हत्या मामले में भी साहू समाज के आक्रोश को जताया उन्होंने कहा कि जब वर्तमान में विधायक ईश्वर साहू न्याय की मांग कर रहे थे तब पूर्व मुख्यमंत्री के द्वारा ईश्वर साहू व उसके परिवार को लालच देकर चुप करने का काम किया गया था।
विजय साहू ने कहा कि प्रदेश में जब विधानसभा चुनाव में साहू समाज की दो बेटियों के टिकट को भूपेश बघेल अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के चलते काट दिए प्रदेश अध्यक्ष तब भी मौन रहे और समाज की महिला शक्तियों का घोर अपमान किया।वर्तमान लोकसभा चुनाव भाजपा द्वारा प्रत्याशित घोषित होने के प्रदेश अध्यक्ष बाद टहल साहू अचानक नींद से जागे और आनन फानन में एक होटल में सामाजिक बैठक बुलाकर चुनिंदा लोगों के नाम पर अपने चुनिंदा सीटों के लिए प्रस्ताव पारित किया।
