छत्तीसगढ़

धारदार लोहे का चाकू लेकर घूमता आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

दुर्ग। मोहन नगर थाना क्षेत्र में धारदार लोहे का चाकू लेकर घूमने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपी का नाम सांई कफन उर्फ कपनु, मुखबीर सूचना पर तत्काल आरोपी को मौके से घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से धारदार लोहे का चापड (वाकू) जप्त ।  आरोपी को भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड में ।

दुर्ग जिले के एसपी शलभ कुमार सिन्हा पुलिस के निर्देशन में संजय ध्रुव अति. पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) दुर्ग एवं वैंकर वैभव रमण लाल नगर पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी मोहन नगर के नेतृत्व में बढ़ते गंभीर अपराधो व आसामाजिक तत्वों पर कार्यवाही कर अंकुश लगाने लगातार त्वरित कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 09/06/2023 को सूचना मिली कि सब्जी मंडी सिकोला माता दुर्ग में आम जगह पर एक व्यक्ति लोहे का धारदार चाकू लेकर घूम रहा है कि मुखबीर सूचना पर तत्काल पुलिस पार्टी घटना स्थल के लिए रवाना हुई मुखबीर के बताये हुए स्थान पर पहुंचने पर एक व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगा जिसे दौड़ाकर घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम साई कफन उर्फ कपनु पिता वसंत राव उम्र 33 साल साफिन केम्प 01 भिलाई प्रगति नगर गोगल दुकान के पास राधा कृष्ण मंदिर के पीछे भिलाई थाना वैशाली नगर जिला दुर्ग (छ0ग0) का रहने वाला बताया। आरोपी के तलाशी लेने पर आरोपी द्वारा अपने पहने पेंट के कमर भाग में छिपाकर रखे एक प्रतिबंधित आकर का एक धारदार लोहे का चापड़ (चाकू) मिला जिसे जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 25 आर्म्स एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर थाना मोहन नगर में आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 251 / 2023 धारा 25 आर्म्स एक्ट कायम किया जाकर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है

 

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विपिन रंगारी थाना प्रभारी थाना मोहन नगर, सउनि प्रमोद सिंह, आरक्षक जय सिंह कवर अभिषेक यादव एवं विश्वजीत टण्डन की सराहनीय भूमिका रही।

अपराध क. 251/2023

धारा 25 आर्म्स एक्ट

नाम आरोपी: साई कफन उर्फ कपनु पिता बसंत राव उम्र 33 | साल साकिन केम्प 01 मिलाई प्रगति नगर गोगल दुकान के पास राधा कृष्ण मंदिर के पीछे मिलाई। थाना वैशाली नगर जिला दुर्ग (छ०ग०)

जप्ती: एक लोहे का धारदार चापड़ (चाकू)

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button