छत्तीसगढ़दुर्गबिजनेस न्यूजभिलाई
Trending

शहीद दिवस पर अभिन्न मित्रो ने उत्पादन बढ़ाने की मशीनों की सम्मिलित खरीददारी की

दुर्ग। फाल्गुन शुक्ल तेरस शनिवार दिनाक 23-03-2024 शहीदो के बलिदान को याद रखते हुए कातल- बोर्ड एवं ओटेबंध के अभिन्न मित्र रमेश पटेल एवं राम कुमार साहू ने लेज़र लैंड लेवलर मशीन की खरीददारी करने का निर्णय लेकर गौरांवित् महसूस किये |

राम कुमार साहू को मशीन की डिलेवरी प्रदान करते हुए लायन चैयर पर्सन डॉ रौनक जमाल रमेश पटेल को उपयंत्र प्रदान करते हुए शहर के प्रतिष्ठित मिष्ठान व्यवसायी हेमराज राउत एवं कमला मोटर्स के संचालक कैलाश बरमेचा सेल्स प्रमोटर सत्य श्री लक्ष्मी नारायण शाखा प्रबंधक खेमचंद् गुप्ता सेल्समेन अजय चौधरी पुजारी संत राम निर्मलकर सोनालिका इंडस्ट्री के टेरेटरी मैनेजर योग राज कुमार डिलेवरी लेते हुए सुशील साहू, पंकज साहू इत्यादी साथी गन….

लेज़र लैंड लेवरल यानि की किरणों द्वारा भूमि को समतल करने का उपयंत्र  

विडियो देखे…

 

लेज़र लैंड लेवलर की खोज ऑस्कर सोलित ने सन 1960 मे की थी, अत्याधुनिक मशीनों द्वारा कृषि कार्य विदेशो मे ही किया जाता था लेकिन हमारा भारत देश जो की विकासशील से विकसित की ओर अग्रसर है अब विश्व मे अपनी पहचान बना कर किसी भी प्रकार की तकनीकी मे अन्य देशों का मोहताज नही रहा |

इसी तर्ज पर देश के अग्रणी प्रदेश पंजाब एवं हरियाणा के उधमियो द्वारा किसानो को समृद्ध बना कर उनके जीवन मे खुशहाली लाने हेतु भूमि को समतल बनाकर जल एवं उर्वरको के व्यर्थ छिड़काव मे कमी लाने हेतु पूर्ण रूप से स्वदेशी भूमि समतल करने का उपयंत्र जो कि ट्रैक्टर द्वारा संचालित किया जाता है का निर्माण कर देश की जी.डी. पी. बड़ाने मे मिल का पत्थर साबित हो रही है |

पहले ऐसे यंत्रों मे लेज़र मशीनों को आयात किया जाता था लेकिन अब देश की जानी मानी कृषि उद्यमि सोनालिका इंडस्ट्रीज द्वारा अपने ही रिसर्च एवं अनुसंधान केंद्र मे अपने कुशल वैज्ञानिको द्वारा लेवलर मशीनों का निर्माण कर कम कीमत मे ज्यादा दूरी (1000 मीटर) तक भूमि को s समतल एवं भूमि मे ढलान लाने हेतु लेवलर मशीन का निर्माण कर देश ही नही अपितु विदेशो मे भी मशीनों की सप्लाई कर कृषकों के मुखटो मे मीठी मुस्कान लाने मे अपनी अहम भूमिका निभा रही है |

आधुनिक खेती विगत वर्षो तक पंजाब हरियाणा एवं गुजरात के कृषक ही आर्थिक सामर्थ्य के चलते उपयोग कर पाते थे |

किन्तु एक दो वर्षो से छत्तीसगढ़ के कृषक भी आधुनिक मशीनीकरण को अपना कर कम उर्वरको एवं जल की व्यर्थता से छुटकारा a पाकर अधिक पैदावार लेकर स्वयं ही नही अपितु सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ को आगे बड़ाने मे अपनी सराहनीय भूमिका निभाकर गौरांवित् हो रहे है |

लेज़र लैंड लेवलर मशीन के उपयोग से 20-25 प्रतिशत जल एवं 10-15 प्रतिशत उर्वरक की बचत होने पर भी पैदावार 10-15 प्रतिशत बढ़ जाती है|

मशीन मुख्य रूप से चार कलपुर्जो से बनी होती है प्रथम लेज़र संप्रेषक, द्वितीय लेज़र ग्राही, तृतीय नियंत्रण बॉक्स, चतुर्थ हाइड्रोलिक यूनिट|

“लेज़र लेवलर यंत्र है ऐसा, ट्रैक्टर से जो चलता

किरणों के निर्देशन से, खेतो को समतल करता “

लेज़र लेवलार एक ऐसी मशीन है जो ट्रैक्टर की सहायता से ऊँचे- नीचे खेतो को समतल सतह मे बराबर करने के लिए प्रयोग की जाती है |

इस मशीन मे किरणों के निर्देशन से चलने वाली स्वचालित धातु का बना ब्लेड होता है जो हाइड्रोलिक पंप के दबाव से कार्य a करता है एवं ऊँचे स्थान से स्वतः मिट्टी काट कर नीचे स्थान पर गिरा देता है जिससे खेत बराबर हो जाता है |

लेज़र संप्रेषक बैटरी चलित किरणो को प्रज्वलित करने वाला यंत्र है जिसको खेतो के बाहर एक स्थान पर निर्धारित कर स्थिर कर दिया जाता है जो चालू करने पर एक सीधी रेखा मे चारोतरफ किरणे निकलता है इन्ही किरणों के स्तर पर खेत समतल होता है |

लेज़र ग्राही ब्लेड के ऊपर लगाया जाता है जो लेज़र संप्रेषक द्वारा भेजी गई किरणों को प्राप्त कर नियंत्रण बॉक्स को सूचना देता है जिससे नियंत्रण बॉक्स अपना कार्य करता है |

नियंत्रण बॉक्स एक छोटे डिब्बे जैसा यंत्र है जिसमे छोटे- छोटे बल्ब लगे होते हैं ट्रैक्टर चालक के पास इसको लगाया जाता है जिससे चालक की नजर उस पर पढ़ती रहैं यह पूर्णतः स्वचालित होता है खेतो को जिस सतह पर समतल करना होता है उसकी सूचना नियंत्रण बॉक्स मे निर्धारित कर दी जाती है यह हाइड्रोलिक यूनिट को चलाता है |

हाइड्रोलिक यूनिट ट्रैक्टर के हाइड्रोलिक पाइप लाइन से जुड़ती है जो नियंत्रण बॉक्स की सूचना पर ब्लेड को ऊपर नीचे करने मे सहयोग करते हुए संचालित करती है जिससे मिट्टी काटी या गिराई जाती है एवं खेत s समतल होता है |

इस उपयंत्र को संचालित करने हेतु कम से कम 50 अस्व शक्ति के ट्रैक्टर की आवश्यकता होती है |

इस मशीन से खेत s समतल करने हेतु सर्वप्रथम खेत को किस लेवल पर sa समतल करना है, इसके लिए मशीन को विशेष फोल्डिंग मीटर एवं लेज़र संप्रेषक की सहायता से खेत मे निरिक्षण कर लेवलिंग सतह का निर्धारण कर लिया जाता है तत्पश्चात यही निर्धारित सतह लेज़र लेवलर के नियंत्रण बॉक्स मे निर्धारित कर देते हैं एवं मशीन को ट्रैक्टर से जोड कर मशीन की हाइड्रोलिक यूनिट को ट्रैक्टर की हाइड्रोलिक यूनिट से जोड कर खेत मे एक तरफ से चलाना शुरू कर देते हैं जो लेज़र संप्रेषक द्वारा भेजी जा रही किरणो को प्राप्त कर नियंत्रण बॉक्स के माध्यम से हाइड्रोलिक यूनिट द्वारा दबाव से चलने वाले ब्लेड के द्वारा मिट्टी काटकर या गीराकर खेतो को समतल कर देता है |

अच्छी तरह sa समतल खेत मे जल का समान वितरण होता है जिससे पोषण तत्वों का हर्ष a नही होता तथा जड़ सडन एवं तना सड़न जैसे रोग कम लगते हैं एवं पैदावार की बढ़ोतरी होती है |

यह उपयंत्र जल sa संरक्षण में सहायता कर मृदा के स्वास्थ्य a मे सुधार लाने हेतु राम बांड औषधि का कार्य करता है,

एक बार लेवलिंग करने के पश्चात् दो से तीन वर्षो तक भूमि समतल रहती है |

भारत सरकार द्वारा बीज निगम के माध्यम से इस उपयंत्र को देश के अन्तिम सूत्र तक पहुचाने हेतु 40 से 50 प्रतिशत अनुदान एवं सरल ऋण प्रक्रिया प्रदान की गई है |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button