

छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा एप से जुड़े मामलों की जांच के दौरान एक और बड़ा खुलासा हुआ है। दुर्ग ज़िले में सीबीआई की छापेमारी के बाद अब भिलाई नगर निगम के कांग्रेस पार्षद और उपसभापति मन्नान गफ्फार खान पर महादेव सट्टा एप का पैनल चलाने का आरोप लगा है।
उत्तम सिंह उर्फ बॉबी ने छावनी थाने में लिखित शिकायत दी है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि मन्नान और उनके भाई जोहेब एवं सद्दाम महादेव आईडी का पैनल संचालित कर रहे हैं। बॉबी ने दावा किया है कि मन्नान और उसके भाइयों ने उससे बैंक अकाउंट मांगा था और उसके अकाउंट का इस्तेमाल करके लाखों रुपये का अवैध ट्रांजेक्शन किया है।
इस मामले में विपक्ष भी आक्रामक हो गया है। भाजपा के नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा ने आरोप लगाया है कि पार्षद मन्नान गफ्फार खान गरीब युवाओं के बैंक खातों का इस्तेमाल करके अवैध पैसे को वैध बना रहे हैं।
पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया है कि पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है।
