

दुर्ग/दीपमाला सिन्हा/ डाकघर अल्प बचत अभिकर्ता सम्मेलन प्रदेश स्तरीय, डाकघर अल्प बचत अभिकर्ता सम्मेलन आज प्रदेश स्तरीय भिलाई में किया गया,, जहां समस्त अल्प बचत अभिकर्ता उपस्थित थे,,, इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य समस्त अभिकर्ता को मिलने वाले कमिशन और एजेंसी में कमी को देखते हुए साथ ही शासन से अपने लिए संवैधानिक अधिकार की भी मांग की,, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महासचिव मनोज मिश्रा ने मिडिया को इस सम्मेलन के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि हमें पोस्ट ऑफिस एजेंट भी कहा जाता है,,, जिन्हें डाकघर में धन निवेश करने पर कमीशन मिलता है ,,परंतु 2011 से हमारे कमिशन को बंद कर दिया गया है साथ ही कुछ योजनाएं ऐसी लागू की गई है जिससे खाता धारक के खाते में सीधे पैसे चले जाते हैं ,,,
इसके बाद हम लगातार शासन से मांग कर रहे हैं,, इन योजनाओं से पोस्ट ऑफिस एजेंट को काफी नुकसान हो रहा है,,, शासन से मांग की गई थी इन योजनाओं को बंद किया जाए,,परंतु प्रशासन से केवल आश्वासन ही मिला,, इसके पश्चात हमने पांच दिवसीय धरना प्रदर्शन दिल्ली में किया इसके पश्चात भी किसी भी तरह का शासन की ओर से हमारे पक्ष में कोई निर्णय नहीं लिया गया,, देश में आचार संहिता लगने के बाद आने वाली शासन अगर हमारी मांगे पूरे नहीं की ततपश्चात हम 16 व 17 जून को कार्यकारिणी बैठक में निर्णय लेकर संगठन को मजबूत करने के लिए कार्य करेंगे.
