भारी मात्रा में अवैध शराब की बरामदगी, हथियार के साथ करते थे निगरानी


भारी मात्रा में अवैध शराब की बरामदगी, हथियार के साथ करते थे निगरानी
बिहार। अर्धनिर्मित मकान के रूम में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब छुपा कर रखते थे। खुद ही हथियार के साथ निगरानी करते थे संध्या गश्ती के पदाधिकारी सशस्त्र बल के साथ पहुंच कर कार्यवाही की। आरोपियों को घेराबन्दी कर पकड़ा।भारी मात्रा में मिली अंग्रेजी शराब।
मिली जानकारी के अनुसार 24 अप्रैल को गुप्त सूचना के आधार पर हथियार के साथ निगरानी करने की सूचना मिली जिस पर सक्रियता दिखाते हुए प्रवक्ता थाना पुलिस ने क्षेत्र में गांव डुमरिया खुर्द में अभय कुमार, जो कि डुमरिया खुर्द के वासी, रंजीत राय के अर्धनिर्मित मकान के रूम में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब छुपा कर रखे हुए हैं और स्वयं हथियार के साथ निगरानी कर रहा है। सूचना पर वरीय पदाधिकारी को देते हुए थानाध्यक्ष, परबत्ता थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब की बरामदगी एवं अवैध आग्नेयास्त्र की बरामदगी हेतु अजय कुमार, परबत्ता थाना तथा संध्या गश्ती के पदाधिकारी धर्मदेव राम एवं थाना सशस्त्र बल के साथ ग्राम डुमरिया खुर्द ग्राम स्थित रंजीत राय के अर्धनिर्मित मकान को घेराबन्दी कर छापामारी किया गया।
छापामारी के दौरान भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब एवं एक देशी कट्टा बरामद किया गया है। बरामद अवैध शराब एवं आग्नेयास्त्र के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर उक्त कांड में शामिल अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।
बरामदगी-
01. विदेशी शराब : 209.43 लीटर
02. देशी कट्टा:- 1
छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी का नाम-
01. धर्मेन्द्र पाल, थानाध्यक्ष, परबत्ता थाना ।
02. अजय कुमार, परबत्ता थाना ।
03. धर्मदेव राम, परबत्ता थाना ।
