छत्तीसगढ़

सुरक्षाबलों-नक्सलियों के मध्य मुठभेड़ में 01 महिला नक्सली घायल, भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद

 

जंगल पहाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों-नक्सलियों के मध्य मुठभेड़ में 01 महिला नक्सली घायल, भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद

कांकेर। नक्सल उन्मुलन अभियान के तहत सुन्दरराज पी.पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर, इंद्राज सिंह महानरीक्षक बीएसएफ भिलाई, बालाजी राव. पुलिस उप महानिरीक्षक कांकेर रेंज कांकेर, तेजेन्दर पाल सिद्धु उप महानिरीक्षक बीएसएफ कन्हारगांव (भानुप्रतापपुर) के मार्गदर्शन, शलभ कुमार सिन्हा पुलिस अधीक्षक कांकेर के निर्देशन में बीएसएफ और डीईएफ संयुक्त बल थाना पखांजूर, छोटेबेठिया, बांदे, बड़गांव, दुर्गकोंदल, परतापुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम भुरका, टेकामेटा, जवेली, उरपांजूर, मरकाचूआ व उसके आसपास क्षेत्र में नक्सली सर्चिंग के दौरान 26 मई 2023 के रात्रि लगभग 8 बजे थाना परतापुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम उरपांजूर(पटेलपारा) के पास पुलिस व नक्सलियों के मध्य मुठभेड़ हुआ। घटना स्थल का सर्च करने पर गोली लगने से गंभीर रूप से घायल 01 महिला नक्सली मिली जिसकी पहचान फगनी पोड़ियामी पति विनोद गावड़े के रूप में की गई। छत्तीसगढ शासऩ के ईनाम पालिसी अनुसार घायल महिला नक्सली एलओएस सदस्या पर 01 लाख रूपये का ईनाम घोषित है।

मुठभेड़ स्थल का सर्च करने पर

▪️शिंगल शॉट रायफल – 01 नग

▪️शिंगल शॉट राउण्ड – 07 नग

▪️7.1 एमएम राउण्ड – 23 नग

▪️8 एमएम राउण्ड – 15 नग

▪️12 बोर राउण्ड – 06 नग

▪️प्रेशर कुकर आईईडी – 06 नग

▪️सोलर प्लेट – 01 नग

▪️बिजली वायर – 03 बंडल

▪️रिमोट कन्ट्रोल – 07 नग

▪️टार्च – 02 नग

▪️छोटा बेटरी – 08 नग

▪️नक्सली वर्दी, पोच, पिट्ठु, साहित्य/पर्चा

▪️भारी मात्रा में दवाईयां

एवं भारी मात्रा में अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई।

मुठभेड़ के बाद महिला नक्सली का इलाज करते ये जवान जीत लेंगे आपका दिल👇👇

Bhilai Speed news की कम्युनिटी से जुड़ेंने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें👇👇
https://chat.whatsapp.com/FMfDpJpfcAaIdCt4pzmsaJ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button