छत्तीसगढ़

मरोदा मर्डर केस: पत्नी व ससुर ने पीट-पीटकर मार डाला

 

पिता के साथ मिल कर पहले पति की हत्या…

भिलाई। पत्नी व ससुर ने पीट-पीटकर मार डाला देर रात 112 की टीम को सूचना मिलती है कि इंदिरा चौक स्टेशन मरोदा में मारपीट हुई है 112 तुरंत मौके पर पहुंचती है और अभिषेक नायक जिसे गंभीर रूप से छोटे आई हुई थी उसे लेकर जिला अस्पताल दुर्ग पहुंचती है जहां उसके इलाज के दौरान मृत्यु हो जाती है

यह घटना दुर्ग जिले के नेवई थाना क्षेत्र की है।
घटना की जानकारी तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को दी जाती है जांच पड़ताल में पाया जाता है कि पत्नी और ससुर के द्वारा डंडे व लाठी से इतना पीटा कि युवक की मृत्यु हो गई।

मृतक की पत्नी कविता साहू एवं ससुर गुमान साहू को हिरासत में लेकर मृतक की पत्नी से पूछताछ पर पता चला कि 4 वर्ष पूर्व कविता साहू ने अभिषेक नायक से शादी की थी इन दोनों का 3 साल का बेटा भी है शादी के 2 साल बाद दोनों में अनबन होने लगा और वह अलग रहने लगी। इन दोनों का बेटा अपने पिता एवं दादा के साथ रहता था 9 महीने पूर्व अभिषेक नायक चोरी के प्रकरण में जेल गया तब कविता ने सामाजिक स्तर पर झींट निवासी मनहरण साहू के साथ विवाह कर लिया और उसके साथ रहने लगी।

करीब 2 महीने पहले अभिषेक नायक को इनकी शादी की जानकारी मिली उसने झीट पहुंचकर कविता साहू के दूसरे पति से कविता के बारे में पुरानी बातें कहकर उसे भड़काया जिसके बाद कविता अपने मायके इंदिरा चौक स्टेशन मरोदा में आकर रहने लगी।
इस दौरान बीच-बीच में इन दोनों के बीच कहासुनी लगी रहती थी 25 मई को कविता काम से वापस अपने घर आते हुए रास्ते में बीआरपी चौक में अभिषेक नायक मिला और बच्चे से मिलने नहीं आती हो ऐसा कहकर वाद विवाद होने लगा जिस पर कविता ने कहा कि तुम लोग लेकर चले गए हो तो मैं क्यों मिलने आऊ जिसके बाल कविता अपने घर चली गई उसे अंदेशा था कि अभिषेक उसके घर जरूर आएगा इसलिए उसने दरवाजे के पीछे डंडा छुपा कर रखा।

करीब 8:30 बजे मृतक अभिषेक नायक कविता के घर पहुंचा और वाद-विवाद करने लगा कविता और उसके पिता दोनों ने मिलकर उसे मारने के लिए जो मोटा लकड़ी का बकरा एवं एक मोटे बांस के डंडे से मृतक अभिषेक के ऊपर ताबड़तोड़ वार किया जिससे अभिषेक नायक की मौत हो गई।

घटना में प्रयुक्त अलाजरब को जप्त किया गया है और आरोपियों पर विधिवत कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button