छत्तीसगढ़दुर्गभिलाईरायपुर
Trending

दुर्ग की आयती बिजुरिया ने रचा इतिहास, 98% के साथ हासिल किया प्रदेश में दूसरा रैंक

DURG सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा में छत्तीसगढ़ की छात्रा ने बाजी मारी है,,, दुर्ग जिले की छात्रा आयती बिजुरिया ने सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में 98% हासिल कर न केवल अपने शहर बल्कि पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया है,,, आयती की इस सफलता से उनके परिवार के साथ-साथ पूरे दुर्ग भिलाई में भी खुशी की लहर है आयती के पिता चंदूलाल हॉस्पिटल में फार्मेसी मैनेजर है,,, वहीं उनकी माता एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका है आयती अपने माता-पिता की इकलौती संतान है और दादी जी की लाडली बिटिया है,,,

आयती बिजुरिया की मां ने रिजल्ट देखने को कहा रिजल्ट देखते ही परिवार में खुशी की लहर छा गई क्योंकि उसे 98% अंक मिले थे और प्रदेश में दूसरा स्थान भी प्राप्त किया था,,, आयती का कहना है की सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता,,, मोबाइल और सोशल मीडिया से उसने परीक्षा के दौरान दूरी बनाई,,, प्रतियोगी परीक्षाओं और स्कूल परीक्षा के लिए अलग-अलग समय निकालकर तैयारी की,,, जिसके फल स्वरुप आयती बिजुरिया ने आज यह सफलता हासिल की,,, आयती ने बताया कि वह सुरक्षा क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहती है क्योंकि यह उभरता हुआ क्षेत्र और पूरे देश में साइबर से जुड़े मामले लगातार सामने आ रहे हैं,,, इसके साथ ही आयती एक ऐसा सॉफ्टवेयर डेवलप करना चाहती है जिससे माता-पिता को बच्चों के लिए सोशल मीडिया से दूर रखने में ज्यादा मेहनत भी ना करनी पड़े और आसानी से कम पैसों में उन्हें उपलब्ध हो जाए।।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button