

दुर्ग। गुरमीत सिंह मेहरा। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर हेलमेट एवं मतदाता जागरूकता महिला हेलमेट रैली का आयोजन किया गया। जिसमे 152 शिक्षा विभाग से महिला शामिल हुवे।
उप पुलिस अधीक्षक यातायात सतीष ठाकुर, संदानंद विध्यराज के नेतृत्व में लोगो को हेलमेट के प्रति जागरूक करने किये जा रहे प्रयास के तहत मंगलवार को ज़िला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के महिला अधिकारी कर्मचारी एवं शिक्षकगण के द्वारा हेलमेट जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। महिला हेलमेट रैली को उप पुलिस अधीक्षक यातायात सतीष ठाकुर के द्वारा रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।
रैली का मुख्य उद्देश्य वाहन चालकों को हेलमेट एवं यातायात नियमों तथा मतदान के प्रति जागरूक करना था जिसमे ज़िला शिक्षा आधिकारी कार्यालय के महिला आधिकारी कर्मचारी एवं शिक्षकगण के द्वारा वाहन में यातायात नियम संबंधित वाहनों में तकती लिये पटेल चौक से इंदिरा मार्केट,आग्रसेन चौक,ग्रीन चौक, से राजेंद्र पार्क चौक, से बस स्टैंड होते हुवे वापस ज़िला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में समाप्त हुआ।
