छत्तीसगढ़बिजनेस न्यूजव्यापार
Trending

मोक्षदायिनी नर्मदा जयंती के शुभ अवसर पर नगपुरा के कृषक ने सोनालिका सम्राट प्राप्त की

भिलाई। मोक्षदायिनी नर्मदा जयंती के शुभ अवसर पर नगपुरा के कृषक ने सोनालिका सम्राट प्राप्त की। नर्मदा जयंती के शुभ अवसर पर नगपुरा के कृषक विजय कौशिक ने कृषि कार्य में उपयुक्त अत्याधुनिक मशीन सेल्फ प्रपोल्ड कंबाइन हार्वेस्टर सोनालिका सम्राट ग्रहण कर गौरान्वित हुए|

सनातन संस्कृति के अनुसार ऐसा माना जाता है की नर्मदा जयंती के दिवस नर्मदा नदी में स्नान करने पर मोक्ष की प्राप्ति होती है। माँ नर्मदा को मोक्षदायिनी माना गया है | डिलेवरी लेते हुए श्री विजय कौशिक, ओंकार मिश्रा, राकेश धुरी, कुणाल केवट

मशीन प्रदान करते हुए कमला मोटर्स के सेल्स प्रमोटर सत्य श्री लक्ष्मी नारायण चंद्राकर, शाखा प्रबंधक खेमचंद गुप्ता, हेड मैकेनिक संतराम निर्मलकर, मैकेनिक किशोर निषाद इत्यादि साथीगण……….

सोनालिका सम्राट मल्टी क्राप सेल्फ प्रपोसड कंबाइन हार्वेस्टर धनिया, बाजरा, गेहू, धान, मुंग इत्यादि सभी फसलों की हार्वेसटिंग करने हेतु उपर्युक्त हार्वेस्टर है जो की अर्ध नमी एवं गीली धरातल में फोरव्हीलर ड्राइव द्वारा कार्य करने हेतु किसानो के लिए वरदान साबित हो रही है|

सोनालिका सम्राट यानि कृषि जगत में नए युग का पर्दापण सी ई डी बेस पेंट युक्त सम्राट जब फसलों की कटाई हेतु इठलाती हुई खेतो में जाती है तो अनायस ही जनमानस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर देश की तकनिकी में गर्व महसूस करवाकर आने वाले युग हेतु प्रसन्नता जाहिर करवाती है……

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button